ETV Bharat / bharat

Odisha Train Accident : बाहानगा बाजार स्टेशन पर अगले आदेश तक नहीं रुकेगी कोई ट्रेन, सीबीआई ने सील किया स्टेशन

author img

By

Published : Jun 10, 2023, 5:13 PM IST

ओडिशा में भीषण ट्रेन हादसे के बाद सीबीआई ने बाहानगा बाजार स्टेशन को सील कर दिया है (Odisha Train Accident). अगले आदेश तक इस स्टेशन पर कोई ट्रेन नहीं रुकेगी.

Odisha Train Accident
ओडिशा ट्रेन हादसा

भुवनेश्वर : ओडिशा के बालासोर जिले में स्थित बाहानगा बाजार स्टेशन पर अगले आदेश तक कोई ट्रेन नहीं रुकेगी, क्योंकि रेल हादसे की जांच कर रहे केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने 'लॉग बुक' और उपकरण जब्त करने के बाद स्टेशन को सील कर दिया है (CBI seals station).

'अप' और 'डाउन', दोनों लाइन पर परिचालन बहाल होने के बाद कम से कम सात ट्रेन बाहानगा बाजार स्टेशन पर रुक रही थीं. वहां दो जून को हुए रेल हादसे में 288 लोगों की मौत हो गई और 1,208 अन्य घायल हुए.

दक्षिण पूर्व रेलवे (एसईआर) के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी आदित्य कुमार चौधरी ने संवाददाताओं को बताया कि सीबीआई ने 'लॉग बुक', 'रिले पैनल' और अन्य उपकरण जब्त करने के बाद स्टेशन को सील कर दिया है.

चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, 'रिले इंटरलॉकिंग पैनल को सील कर दिया गया है, जिससे सिग्नल प्रणाली तक कर्मचारी की पहुंच निषिद्ध हो गई है. कोई सवारी गाड़ी या मालगाड़ी अगले नोटिस तक बाहानगा बाजार स्टेशन पर नहीं रुकेगी.' हालांकि, प्रतिदिन करीब 170 ट्रेन बाहानगा बाजार रेलवे स्टेशन से होकर गुजरती हैं, लेकिन केवल भद्रक-बालासोर मेमू, हावड़ा भद्रक बाघजतीन फास्ट पैसेंजर, खड़गपुर खुर्दा रोड फास्ट पैसेंजर जैसी ट्रेन एक मिनट के लिए स्टेशन पर रुका करती हैं. चौधरी ने बताया कि 1,208 घायल व्यक्तियों में से 709 को रेलवे अनुग्रह राशि मुहैया करा चुका है.

जिस स्कूल में था अस्थायी शवगृह, उसे तोड़कर दोबारा बनाया जाएगा : उधर, ओडिशा सरकार ने बाहानगा हाई स्कूल के एक हिस्से को गिराने और पुनर्निर्माण करने का फैसला किया, जिसमें 2 जून की शाम हुए ट्रेन हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के शवों को संरक्षित करने के लिए इस्तेमाल किया जाने वाला परिसर भी शामिल है. सरकार ने यह निर्णय शिक्षकों, छात्रों, अभिभावकों और अन्य सभी हितधारकों के साथ चर्चा करने के बाद लिया है.

ये भी पढ़ें-

(एजेंसियां)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.