ETV Bharat / bharat

एमवीए ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए राजन साल्वी को मैदान में उतारा

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 3:51 PM IST

महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के लिए कवायद तेज हो गयी है. एमवीए ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए राजन साल्वी को मैदान में उतारा है. उन्होंने आज अपना नामांकन दाखिल किया.

MVA fielded Rajan Salvi for the post of Speaker of Maharashtra Legislative Assembly
एमवीए ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए राजन साल्वी को मैदान में उतारा

मुंबई: शिवसेना विधायक राजन साल्वी ने महाराष्ट्र विधानसभा के अध्यक्ष पद के लिए महा विकास आघाड़ी (एमवीए) के उम्मीदवार के रूप में शनिवार को अपना नामांकन दाखिल किया. इस पद के लिए चुनाव तीन जुलाई को होगा. पहली बार विधायक बने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता राहुल नार्वेकर ने इस पद के लिए शुक्रवार को नामांकन दाखिल किया था.

नार्वेकर मुंबई के कोलाबा विधानसभा क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं, जबकि साल्वी रत्नागिरी जिले के राजापुर निर्वाचन क्षेत्र से विधायक हैं.
विधानसभा का दो दिवसीय विशेष सत्र तीन और चार जुलाई को होगा. अध्यक्ष पद के लिए रविवार को मतदान होगा. नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे चार जुलाई को सदन में विश्वास प्रस्ताव पेश करेंगे. शिंदे की कैबिनेट में भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस उपमुख्यमंत्री हैं.

शिवसेना, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और कांग्रेस एमवीए गठबंधन का हिस्सा हैं. शिंदे की बगावत के कारण इन तीनों दलों की सरकार बुधवार को गिर गई थी. इसके अगले ही दिन शिंदे ने मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण की थी. कांग्रेस नेता बालासाहेब थोराट ने कहा कि साल्वी अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए विपक्ष के उम्मीदवार हैं.

ये भी पढ़ें- संजय राउत बोले- मुझे भी मिला था गुवाहाटी जाने का प्रस्ताव

जब साल्वी ने नामांकन पत्र दाखिल किया, उस समय जयंत पाटिल, धनंजय मुंडे (राकांपा), अशोक चव्हाण (कांग्रेस) और सुनील प्रभु (शिवसेना) समेत कई नेता उनके साथ मौजूद थे. नामांकन शनिवार को दोपहर 12 बजे तक दाखिल किया जा सकता था. कांग्रेस के नाना पटोले ने पार्टी की राज्य इकाई का अध्यक्ष बनने के लिए पिछले साल फरवरी में इस पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद से यह पद रिक्त है.

Last Updated : Jul 2, 2022, 3:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.