ETV Bharat / bharat

सांसद बृजभूषण सिंह ने विनेश फोगाट को बताया मंथरा, फिर मंच पर ही हो गए भावुक

author img

By

Published : May 23, 2023, 5:32 PM IST

उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद पहुंचे सांसद बृजभूषण सिंह ने अपने ऊपर लगे यौन शोषण के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि इस कानून से डोनाल्ड ट्रंप भी परेशान हैं. वहीं, भाजपा सांसद ने कहा कि विनेश फोगाट इस बार मंथरा बन कर आई है.

Etv Bharat
Etv Bharat

सांसद बृजभूषण सिंह ने यौन शोषण के आरोपों को बताया गलत

गोंडा: भाजपा सांसद और निवर्तमान भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह मंगलवार को उत्तर प्रदेश के गोंडा में पार्टी कार्यालय पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अयोध्या में 5 जून को होने वाली जन चेतना रैली पर तैयारी को लेकर बैठक की. उन्होंने कहा कि मैं इस रैली के पीछे हूं. भाजपा सांसद ने यौन शोषण के आरोपों को गलत बताते हुए कहा कि इस कानून से तो डोनाल्ड ट्रंप भी परेशान हैं, वे भी इसी कानून से तड़प रहे हैं.

सांसद ने भावुक होते हुए कहा कि 1974 में मेरा घर गिराया गया और मुझ पर ही मुकदमा दर्ज हुआ. 2004 में जब मायावती ने जिले का नाम बदला तब मैंने संघर्ष किया. वीपी सिंह की सरकार में मेरे एनकाउंटर की कोशिश हुई थी. सांसद ने कहा कि जिन पहलवानों पर हमने करोड़ों रुपये खर्च किए, जो लोग पैर छूते थे, आज उनकी ही भाषा बदल गई है.

सांसद ने आरोप लगाते हुए कहा कि भूपेंद्र हुड्डा ने यह पूरा षड्यंत्र रचा है और एक तथाकथित नाबालिग लड़की को सामने लेकर आए हैं. सुप्रीम कोर्ट के हस्तक्षेप पर केस दर्ज हुआ और पुलिस जांच कर रही है. सांसद ने त्रेतायुग का जिक्र करते हुए कहा, कि राम के वनवास में मंथरा और कैकेयी का रोल था. विनेश फोगाट इस बार मंथरा बन कर आई हैं. बाद में मंथरा और कैकेयी को साधुवाद दिया गया और कुछ दिन बाद लोग इस विनेश मंथरा को भी धन्यवाद देंगे. राम का राज्याभिषेक हो गया होता, तो मर्यादा पुरुषोत्तम न बन पाते. 2014 में मैं सन्यास लेने वाला था, लेकिन कुछ काम बाकी है और यह कहते-कहते सांसद भावुक हो गए.

सांसद ने कहा कि यौन शोषण के आरोप से लोग आत्महत्या कर रहे हैं. इस क़ानून से डोनल्ड ट्रंप तक परेशान हैं. मुझे इस उम्र में एक और लड़ाई लड़नी है. सांसद ने दोहराते हुए कहा की अयोध्या में 5 जून को यज्ञ होने जा रहा है और वहां संत बोलेंगे और सब सुनेंगे. सबके बच्चों के भविष्य के लिए यह जन चेतना रैली होने जा रही है.यह भी पढ़ें:ज्ञानवापी केस में वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, 7 याचिकाओं पर एक साथ होगी सुनवाई

यह भी पढ़ें:ज्ञानवापी केस में वाराणसी कोर्ट का बड़ा फैसला, 7 याचिकाओं पर एक साथ होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.