ETV Bharat / bharat

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023: ZPM को प्रचंड बहुमत, सत्तारूढ़ दल को बड़ा झटका

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 6:48 AM IST

Updated : Dec 4, 2023, 5:47 PM IST

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 में सत्तारूढ़ दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को बड़ा झटका लगा है. वहीं, जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को प्रचंड जीत मिली है. Mizoram Assembly Election 2023 Result

Mizoram Assembly Election 2023 Result
मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023

अइजोल: मिजोरम चुनाव 2023 के लिए वोटो की गिनती जारी है. राज्य में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) को प्रचंड जीत मिली है. इससे राज्य में राजनीतिक समीकरण बदल गया है. मिजोरम के लोगों ने जेडपीएम को पसंद किया है. लोगों को नई सरकार से कई आशाएं है. जेडपीएम के सीएम पद के दावेदार लालदुहोमा ने राज्य में नए बदलाव को लेकर विश्वास जताया है.

mizoram election result
मिजोरम चुनाव परिणाम

अपडेट-02:24P.M

मिजोरम में विधानसभा चुनाव 2023 में जेडपीएम को प्रचंड बहुमत मिल गई है. पार्टी 26 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं, 1 सीट पर लीड कर रही. सत्तारूढ़ दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को बड़ा नुकसान हुआ है. पार्टी 7 सीट पर जीत हासिल की है और 3 पर लीड कर रही है. बीजेपी 2 सीट पर जबकि कांग्रेस एक सीट पर लीड कर रही है.

अपडेट-01:38P.M

मिजोरम में विधानसभा चुनाव में जेडपीएम बहुमत मिल गई है. पार्टी 21 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं, 6 सीट पर लीड कर रही. वहीं, सत्तारूढ़ दल मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) को बड़ा झटका लगा है. पार्टी 6 सीट पर जीत हासिल की है और 3 पर लीड कर रही है. बीजेपी 2 सीट पर जबकि कांग्रेस एक सीट पर लीड कर रही है.

जेडपीएम बहुमत के काफी करीब है. रुझानों के अनुसार जेडपीएम 18 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने में कामयाब रही है. वहीं 9 सीटों पर लीड कर रही है. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 6 सीट जीत कर 4 पर लीड कर रही है. इसी तरह बीजेपी दो सीट जीत चुकी है. कांग्रेस पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. इसका अब तक खाता भी नहीं खुला है.

अपडेट-01:22P.M

जेडपीएम बहुमत के काफी करीब है. रुझानों के अनुसार जेडपीएम 18 सीटों पर जीत सुनिश्चित करने में कामयाब रही है. वहीं 9 सीटों पर लीड कर रही है. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 6 सीट जीत कर 4 पर लीड कर रही है. इसी तरह बीजेपी दो सीट जीत चुकी है. कांग्रेस पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. इसका अब तक खाता भी नहीं खुला है.

अपडेट-01:6P.M

मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है. पार्टी बहुमत के नजदीक है. रुझानों के अनुसार जेडपीएम 17 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. वहीं 10 सीटों पर लीड कर रही है. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 5 पर लीड कर रही है. वहीं, अब तक 5 सीट जीतने में सफल रही है. इसी तरह बीजेपी दो सीट जीत चुकी है. कांग्रेस पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है. इसका अब तक खाता भी नहीं खुला है.

अपडेट-12:51P.M

मिजोरम में जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) प्रचंड जीत की ओर अग्रसर है. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जेडपीएम 12 सीट पर आगे है. वहीं, 15 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 7 पर लीड कर रही है. वहीं, अब तक 3 सीट जीतने में सफल रही है. इसी तरह बीजेपी दो सीट जीत चुकी है. कांग्रेस पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.

अपडेट-12:35P.M

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) 15 सीट पर आगे है. वहीं, 12 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 8 पर लीड कर रही है. वहीं, अब तक दो सीट जीतने में सफल रही है. इसी तरह बीजेपी एक सीट जीती है और एक पर लीड कर रही है. कांग्रेस पार्टी एक सीट पर आगे चल रही है.

अपडेट-12:26P.M

जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने कहा, 'कल या परसों मैं राज्यपाल से मिलूंगा. शपथ ग्रहण इसी महीने होगा. 'मिजोरम वित्तीय संकट का सामना कर रहा है. हमें निवर्तमान सरकार से यही विरासत मिलने वाली है. हम अपनी प्रतिबद्धता को पूरा करने जा रहे हैं. वित्तीय सुधार आवश्यक है. इसके लिए, हम एक संसाधन जुटाने वाली टीम बनाने जा रहे हैं.'

अपडेट-12:15P.M

पूर्वोत्तर राज्य मिजोरम में बीजेपी का खाता खुला है जबकि सत्तारूढ़ दल एमएनएफ अब तक खाता खोलने में कामयाब नहीं रहा है. पार्टी 11 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं, विपक्षी दल जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) 18 सीट पर आगे है. वहीं, 8 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है.

अपडेट-12:10P.M

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) 18 सीट पर आगे है. वहीं, 8 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 11 पर लीड कर रही है. इसी तरह बीजेपी और कांग्रेस एक -एक सीट पर आगे चल रही है.

अपडेट-12:02P.M

आइजोल में जेडपीएम के उपाध्यक्ष डॉ. केनेथ चावंगलियाना ने कहा, 'फिलहाल हम 20 से अधिक सीटों पर आगे चल रहे हैं, जो पहले से ही बहुमत है. मुझे लगता है कि हम पूर्ण बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. हमारी मुख्य प्राथमिकता कृषि होगी, खाद्य उत्पादन में आत्मनिर्भर होना और फिर बिजली, संचार और हमारी युवा पीढ़ी के मामले हैं.

अपडेट-11:42A.M

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जोरम पीपुल्स मूवमेंट 21 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं, 5 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. मिजो नेशनल फ्रंट 11 सीटों पर आगे है. इसी तरह बीजेपी 2 और कांग्रेस एक सीट पर आगे है.

अपडेट-11:29A.M

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) 22 सीट पर आगे है. वहीं, चार सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है. मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 10, बीजेपी- 3 और कांग्रेस-1 सीट से आगे चल रही है.

अपडेट-11:06A.M

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) 29, मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) 7, बीजेपी- 3 और कांग्रेस-1 सीट से आगे चल रही है.

अपडेट-11:00A.M

मिजोरम के उपमुख्यमंत्री तावंलुइया को तुइचांग में ZPM के उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा.

अपडेट-10:52A.M

चुनाव आयोग के अनुसार जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) ने मौजूदा मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) विधायक पर जीत हासिल करते हुए तुइचांग में अपनी पहली जीत हासिल की है. आयोग के अनुसार, तुइचांग विधानसभा क्षेत्र से जेडपीएम उम्मीदवार डब्ल्यू छुआनावमा ने एमएनएफ उम्मीदवार तावंलुइया को हराकर जीत दर्ज की. मिजोरम में सोमवार को शुरुआती मतगणना रुझानों से पता चला कि जोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) बहुमत के साथ जीत की ओर बढ़ रहा है. चुनाव आयोग के पास उपलब्ध नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, ZPM 28 विधानसभा क्षेत्रों में आगे चल रही है, जबकि मिजो नेशनल फ्रंट (MNF) 7 सीटों पर आगे चल रही. मतगणना राज्य भर में 13 केंद्रों पर हो रही है.

अपडेट-10:41A.M

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जोरम पीपुल्स मूवमेंट 28 सीटों पर लीड कर रही है. वहीं, मिजो नेशनल फ्रंट 8 सीटों पर आगे है. इसी तरह बीजेपी तीन और कांग्रेस एक सीट पर आगे है.

अपडेट-10:31A.M

जेडपीएम के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा चुनाव नतीजों को लेकर काफी उत्साहित हैं. उन्होंने चुनाव रुझानों को लेकर कहा, 'मुझे आश्चर्य नहीं है, मुझे यही उम्मीद थी. पूरे नतीजे आने दीजिए. गिनती की प्रक्रिया जारी है.'

अपडेट-10:20A.M

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जोरम पीपुल्स मूवमेंट ने बहुत का आंकड़ा आसानी से पार कर लिया है. वहीं, एक सीट पर जीत दर्ज की गई और 25 सीटों पर आगे चल रही है. साथ ही सत्तारूढ़ एमएनएफ (मिजो नेशनल फ्रंट) 9 सीटों पर आगे है. 3 पर बीजेपी और कांग्रेस 2 पर बढ़त बनाए हुए है.

अपडेट-10:08A.M

मिजोरम विधानसभा चुनाव में जोरम पीपुल्स मूवमेंट लगातार लीड कर रही है. अब बहुमत से भी आगे निकल गई है. पार्टी 26 सीटों पर आगे है. वहीं, सत्तारूढ़ एमएनएफ (मिजो नेशनल फ्रंट) 9 सीटों पर आगे है. चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार 3 पर बीजेपी और कांग्रेस 2 पर आगे है.

अपडेट-10:04A.M

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार एमएनएफ जोरम पीपुल्स मूवमेंट को बहुमत दिखता मिल गया है. ZPM 22 सीट पर लीड कर रही है. वहीं, सत्तारूढ़ एमएनएफ (मिजो नेशनल फ्रंट) 10 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

अपडेट-09:58A.M

आइजोल वेस्ट- 2 से जेडपीएम (जोरम पीपल्स मूवमेंट) पार्टी की उम्मीदवार लालनघिंगलोवा हमार ने कहा,'पहले राउंड के दौरान मैं लगभग 2000 वोटों से आगे चल रहा हूं, जो सही दिखता है. लेकिन दूसरे राउंड में कुछ भी हो सकता है. हमें अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक सीट मिलने की उम्मीद है. मतदान के दिन मेरी भविष्यवाणी ZPM के लिए 25 सीटें थी.'

अपडेट-09:48A.M

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जोरम पीपुल्स मूवमेंट 12 सीटों पर आगे चल रही है, सत्तारूढ़ एमएनएफ (MNF) 8 सीटों पर, कांग्रेस 2 सीटों पर और बीजेपी 1 सीटों पर आगे चल रही है. अब जेडपीएम लीड कर रही है. यह पूर्व आईपीएस लालदुहोमा की नेतृत्व वाली नई पार्टी मिजोरम पिपुल्स मूवमेंट(ZPM) है.

अपडेट-09:40A.M

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार एमएनएफ (मिजो नेशनल फ्रंट) 6 सीटों पर आगे चल रही है जबकि जेडपीएम (जोरम पीपुल्स मूवमेंट) 7 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी और कांग्रेस 1-1 सीट पर आगे चल रही है. सभी 40 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है.

अपडेट-09:38A.M
चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार एमएनएफ (मिजो नेशनल फ्रंट) 5 सीटों पर आगे चल रही है जबकि जेडपीएम (जोरम पीपुल्स मूवमेंट) 3 सीटों पर आगे चल रही है. बीजेपी और कांग्रेस 1-1 सीट पर आगे. सभी 40 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है

अपडेट-09:34A.M

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार एमएनएफ (मिजो नेशनल फ्रंट) 5 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जेडपीएम (जोरम पीपुल्स मूवमेंट) 3 सीटों पर लीड कर रही है. बीजेपी और कांग्रेस 1-1 सीट पर आगे. सभी 40 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है.

अपडेट-09:27A.M

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार जोरम पीपुल्स मूवमेंट और सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट प्रत्येक 3 सीटों पर आगे है.

बीजेपी और कांग्रेस 1-1 सीट पर आगे.

अपडेट-09:27A.M

आइजोल में डिप्टी कमिश्नर नाजुक कुमार ने कहा, 'हमने सुबह 8 बजे डाक मतपत्रों के साथ शुरुआत की. अब हमने ईवीएम के पहले दौर से शुरुआत की है.सबकुछ शांतिपूर्ण है. हमारे पास 12 मतगणना हॉल हैं. हम किसी भी विजय जुलूस और होने वाले किसी भी जश्न को लेकर तैयार हैं. हमारे पास सबसे अंदरूनी घेरे में सीएपीएफ और बाहरी घेरे में राज्य पुलिस तैनात है.'

अपडेट-09:18A.M

चुनाव आयोग के आरंभिक रुझानों के अनुसार ZPM (जोरम पीपुल्स मूवमेंट) 2 सीटों पर आगे चल रही है जबकि सत्तारूढ़ मिजो नेशनल फ्रंट(MNF ), बीजेपी और कांग्रेस 1-1 सीट पर आगे चल रही है. सभी 40 सीटों पर वोटों की गिनती जारी है.

अपडेट-09:10A.M

चुनाव आयोग के रुझानों के अनुसार बीजेपी-एक और जेडपीएम (ZPM)-एक सीट से आगे चल रही है. मिजोरम में डाक मतपत्रों की गिनती के बाद ईवीएम से डाले गए वोटों की गिनती शुरू होती है. आइजोल गवर्नमेंट कॉलेज के एक मतगणना केंद्र पर रखे गए ईवीएम को बाहर लाने के लिए स्ट्रॉन्ग रूम का ताला खोला गया.

अपडेट-08:30A.M

मिजोरम विधानसभा चुनाव 2023 के लिए मतगणना शुरू हो गई है. मतगणना को लेकर चुनाव आयोग की ओर से पूरी तैयारी की गई है. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. मतगणना केंद्र के बाहर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मतगणना रविवार को ही होनी थी लेकिन इसे सोमवार के लिए टाल दिया गया.

अपडेट-08:00A.M

राज्य के कई दलों की ओर से मतगणना रविवार को नहीं कराने का आग्रह किया गया था. उन दलों की ओर से कहा गया था कि रविवार को ईसाईयों के द्वारा धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ऐसे में काउंटिंग से लोगों को परेशानी हो सकती है. इन मांगों के बाद चुनाव आयोग की ओर से मतगणना को एक दिन के लिए बढ़ा दिया गया.

अपडेट-07:30A.M

मिजोरम में विधानसभा की कुल 40 सीटें हैं. इन सीटों पर कुल 174 उम्मीदवार अपने भाग्य आजमा रहे हैं. राज्य में सात नवंबर को मतदान कराया गया था. यहां की सरकार का कार्यकाल 17 दिसंबर को समाप्त हो रहा है. मिजोरम में जोरामथांगा की मिजो नेशनल फ्रंट ( MNF) सत्ता में है. एग्जिट पोल के अनुसार राज्य में सरकार बदल सकती है.

अपडेट-06:40A.M

वहीं, कुछ एग्जिट पोल के हिसाब से यहां त्रिशंकु सरकार की उम्मीद जताई गई है. सत्तारूढ़ एमएनएफ के जोरामथांगा सत्ता में रहने का दावा कर रहे हैं. वहीं पूर्व आईपीएस लालदुहोमा की नेतृत्व वाली नई पार्टी मिजोरम पिपुल्स मूवमेंट(ZPM) भी जीत के दावे कर रही है. राज्य में MNF और ZPM ने सभी 40 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारे हैं. बीजेपी के 23, आम आदमी पार्टी के 4 और 27 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं. राज्य में सरकार बनाने के लिए 21 सीट चाहिए. मिजोरम में कुल 8.52 लाख मतदाता है. यहां 80.66फीसदी मतदान हुआ.

ये भी पढ़ें-मिजोरम में मतगणना की तारीख चुनाव आयोग ने बदली, जानें ईसाई समितियों की प्रतिक्रिया
Last Updated :Dec 4, 2023, 5:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.