ETV Bharat / bharat

मिजोरम में मतगणना की तारीख चुनाव आयोग ने बदली, जानें ईसाई समितियों की प्रतिक्रिया

author img

By PTI

Published : Dec 2, 2023, 8:43 AM IST

Updated : Dec 2, 2023, 8:50 AM IST

मिजोरम में रविवार को चर्च की प्रार्थना का दिन होने के कारण चुनाव आयोग ने मतगणना की तारीख बदल दी है. अब यहां मतगणना रविवार के बजाय सोमवार को होगी. इसे लेकर ईसाई समितियों ने चुनाव आयोग का आभार बताया है. Mizoram counting date, Mizoram news, Mizoram counting date 4 December

Mizoram counting date 4 December
प्रतिकात्मक तस्वीर

वोटों की गिनती की तारीख बदलने के लिए ईसाई समितियों ने चुनाव आयोग का आभार व्यक्त किया

आईजोल: मिजोरम की ईसाई समितियों ने वोटों की गिनती 3 दिसंबर से 4 दिसंबर तक पुनर्निर्धारित करने के लिए भारत चुनाव आयोग के प्रति शुक्रवार को आभार व्यक्त किया. मिजोरम चर्च लीडर्स कमेटी के अध्यक्ष डॉ. चौंगमिंगलियाना ने पीटीआई से बात करते हुए कहा कि हमें ईसीआई से अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. उन्होंने 4 दिसंबर यानी सोमवार को मतगणना का दिन कर दिया है. इस संबंध में हमारी चर्च लीडर्स कमेटी और मैं मिजोरम के सभी लोगों और मिजोरम के सभी चर्चों की ओर से आभार व्यक्त करना चाहता हूं.

चुनाव आयोग ने शुक्रवार को कहा कि मिजोरम में वोटों की गिनती मूल रूप से निर्धारित समय से एक दिन बाद 4 दिसंबर को होगी. इसमें कहा गया है कि यह निर्णय विभिन्न हलकों से तीन दिसंबर की मतगणना की तारीख में बदलाव के अनुरोध के बाद लिया गया. बता दें कि रविवार चर्च में प्रार्थना करने के लिहाज से ईसाई-बहुल राज्य मिजोरम के लोगों के लिए विशेष महत्व रखता है.

चुनाव आयोग ने बताया कि अन्य चार राज्यों राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना में मतगणना पहले से निर्धारित तारीख यानी तीन दिसबंर को होगी. मिजोरम के साथ ही इन राज्यों में भी पिछले महीने विधानसभा चुनाव हुए थे. 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के लिए 7 नवंबर को मतदान हुआ था. 8.57 लाख से अधिक मतदाताओं ने 174 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

मिजोरम एनजीओ समन्वय समिति के सदस्यों ने वोटों की गिनती की तारीख में बदलाव की मांग को लेकर शुक्रवार को राज्य भर में विरोध प्रदर्शन किया. समिति प्रभावशाली सेंट्रल यंग मिजो एसोसिएशन और मिजो जिरलाई पावल सहित प्रमुख नागरिक समाज संगठनों और छात्र निकायों का एक छत्र निकाय है.

ये भी पढ़ें

Last Updated :Dec 2, 2023, 8:50 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.