ETV Bharat / bharat

ISKCON Temple में मनाया जा रहा है कृष्ण जन्माष्टमी, दर्शन को उमड़ी भक्तों की भीड़

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 7, 2023, 5:41 PM IST

प्रयागराज के इस्कॉन मंदिर में श्रृंगार के लिए लाखों रुपये के फूल और गहनों के साथ ही आकर्षक वस्त्र मंगवाए गए हैं. फूलों से मंदिर को सजाया गया है. श्रृंगार देखने और पूजन-अर्चन करने के लिए श्रद्धालु मंदिर पहुंच रहें.

Etv Bharat
Etv Bharat

प्रयागराज के इस्कॉन मंदिर के आयोजन के बारे में बतातीं श्रद्धालु डॉ. शिल्पी अस्थाना और मंदिर के सेक्रेटरी जय प्रकाश

प्रयागराज: श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे देश में धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है. इसी कड़ी में संगम नगरी प्रयागराज के इस्कॉन मंदिर में भव्य श्रृंगार किया गया है. भगवान कृष्ण के जन्म के अवसर पर मंदिर में दर्शन पूजन करने वालों की भीड़ जुट रही है. लोग सुबह से ही कृष्ण और राधा के दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर में जुट रहे हैं. प्रयागराज के इस्कॉन मंदिर में श्रृंगार के लिए लाखों रुपये के फूल और गहनों के साथ ही आकर्षक वस्त्र मंगवाए गए हैं.

प्रयागराज के इस्कॉन मंदिर में जन्माष्टमी के मौके पर राधा कृष्ण के सभी मंदिरों में आकर्षक ढंग से श्रृंगार किया गया है. बलुआघाट पर यमुना किनारे बने इस्कॉन मंदिर में फूलों से आकर्षक सजावट की गयी है. इसी के साथ कान्हा के श्रृंगार के लिए वृंदावन से सुंदर सजावटी वस्त्र मंगवाए गए हैं. इस्कॉन मंदिर की सजावट के लिए पश्चिम बंगाल तक से फूल मंगवाए गए हैं.

सजावट के लिए पश्चिम बंगाल से मंगाए गए फूलः बताया जा रहा है कि पूरे मंदिर परिसर के साथ ही भगवान की मूर्तियों को सजाने के लिए पश्चिम बंगाल से 200 किलो फूल मंगवाए गए हैं. इसके साथ ही मंदिर में कृष्ण जी के जन्म के बाद छप्पन भोग का प्रसाद भी लगाया जाएगा.

Janmashtami 2023
प्रयागराज के इस्कॉन मंदिर में भजन-कीर्तन करते श्रद्धालु

सुबह से शुरू हुआ भजन-कीर्तनः प्रयागराज के प्राचीन इस्कॉन मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व पूरे धूमधाम और आस्था के साथ हर साल मनाया जाता है. इसी कड़ी में यमुना किनारे स्थित इस इस्कॉन मंदिर में हजारों श्रद्धालुओं भक्तों के आने को देखते हुए भक्तों के स्वागत की भी तैयारी पूरी की गयी है. गुरुवार की सुबह से इस्कॉन मंदिर में भजन कीर्तन का सिलसिला लगातार जारी है.

Janmashtami 2023
प्रयागराज के इस्कॉन मंदिर में उमड़े श्रद्धालु

छप्पन भोग का लगेगा प्रसादः भक्त सुबह से ही मंदिर में पहुंचकर भगवान का दर्शन पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त कर रहे हैं. कार्यक्रम के आयोजक जय प्रकाश ने बताया कि इस खास अवसर पर श्रृंगार और पूजा पाठ आरती के साथ ही सांस्कृतिक भजन संध्या का कार्यक्रम भी आयोजित किया गया है. रात 12 बजे भगवान श्री कृष्ण के प्राकट्य के बाद महाअभिषेक करने के बाद भक्तों में प्रसाद वितरण शुरू किया जाएगा. इसके साथ ही रात साढ़े बारह बजे भगवान की महाआरती की जाएगी. इसके बाद शुक्रवार को प्रभुपाद महाराज का आविर्भाव दिवस भव्य तरीके से इस्कॉन मंदिर में मनाया जाएगा.

Janmashtami 2023
प्रयागराज के इस्कॉन मंदिर में भजन-कीर्तन करते श्रद्धालु

कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भक्तों में है उत्साहः श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर भक्तों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. लोग सुबह से मंदिर में पहुंचकर भगवान कृष्ण की विधिवत पूजा कर रहे हैं. भक्तों का कहना है कि प्रयागराज में स्थित इस्कॉन मंदिर में राधा कृष्ण का दर्शन कर वो भगवान से आशीर्वाद मांग रहे हैं कि उनके घर में सुख शांति के साथ समृद्धि की प्राप्ति हो. इसी कामना के साथ वो हर साल इस पर्व के दिन इस्कॉन मंदिर में दर्शन पूजन करने आते हैं. वहीं मंदिर प्रशासन की तरफ से दर्शन पूजन के लिए इस तरह की व्यवस्था की जा रही है जिससे कि भक्तों को किसी प्रकार की दिक्कत न हो.

ये भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में भागवत भवन के दर्शन, जन्माष्टमी पर कार्यक्रम, भावविभोर होकर झूमे श्रद्धालु

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.