ETV Bharat / state

श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में भागवत भवन के दर्शन, जन्माष्टमी पर कार्यक्रम, भावविभोर होकर झूमे श्रद्धालु

author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 7, 2023, 3:22 PM IST

मथुरा में जन्माष्टमी (Janmashtami 2023) पर गुरुवार को खासा उल्लास नजर आ रहा है. श्रीकृष्ण मंदिर परिसर में कलाकारों ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों से लोगों को ध्यान खींचा. भक्त भी भाव-विभोर होकर थिरकते नजर आए.

जन्माष्टमी पर मथुरा में खासा उल्लास छाया हुआ है.
जन्माष्टमी पर मथुरा में खासा उल्लास छाया हुआ है.

जन्माष्टमी पर मथुरा में खासा उल्लास छाया हुआ है.

मथुरा : श्रीकृष्ण जन्म भूमि मंदिर परिसर में भागवत भवन और लीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इसमें श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूमते-नाचते नजर आए. चारों तरफ जन्माष्टमी की धूम मची हुई है. गुरुवार को लीला मंच पर अनेक स्थान से आए कलाकारों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से लोगों का ध्यान खींचा.

लीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम : मंदिर परिसर के लीला मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ श्रद्धालु भक्ति में सराबोर नजर आ रहे हैं. चारों तरफ श्री कृष्ण जन्मोत्सव की धूम मची हुई है. दूर-दराज से लाखों श्रद्धालु वृंदावन, बरसाना, गोवर्धन में मंदिरों के दर्शन करने के लिए पहुंच रहे हैं.

बांके बिहारी मंदिर में लगा तांता : वृंदावन के विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी जी मंदिर, प्रेम मंदिर, राधा-कृष्ण और राधा रमन मंदिर में श्रद्धालुओं की अटूट भीड़ देखी जा रही है. ब्रज के सभी मंदिरों में भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर श्रद्धालु बधाइयां लेकर पहुंच रहे हैं.

सुरक्षा के व्यापक इंतजाम : श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए हैं. जनपद के प्रमुख मंदिरों पर सुरक्षा के लिए एटीएस कमांडो तैनात किए गए हैं. मंदिर के गेटों पर पाक के साथ पुलिस बल भी तैनात है. श्रद्धालुओं को कोई असुविधा ना हो उसके लिए लाउडस्पीकर के द्वारा अनाउंसमेंट भी किया जा रहा है

भंडारों में प्रसाद की व्यवस्था : भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर शहर के अनेक स्थान पर समाजसेवी द्वारा श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई है. दर्जनों स्थानों पर श्रद्धालुओं के लिए पूरी-सब्जी, कढ़ी-चावल के साथ अनेक प्रसाद की व्यवस्थाएं की गईं हैं. शहर के सभी चावन पर जन्माष्टमी के त्योहार को लेकर विशेष सजावट की गई है.

कृष्ण जन्मभूमि से निकली शोभायात्रा, रात 12 बजे ठाकुरजी का जन्मोत्सव मनाया जाएगा

महंत नृत्य गोपाल दास महाराज बोले- मथुरा में जल्द बनेगा भव्य श्री कृष्ण मंदिर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.