ETV Bharat / bharat

कश्मीर मूल का एजाज अहमद अहंगर आतंकवादी घोषित

author img

By

Published : Jan 5, 2023, 9:26 AM IST

सरकार ने कश्मीर मूल के एक शख्स को बुधवार को आतंकवादी घोषित किया. बताया जा रहा है कि एजाज अहमद अहंगर उर्फ अबू उस्मान अल-कश्मीरी नाम के इस खूंखार आतंकवादी के अल-कायदा से संबंध हैं. इसके साथ ही वह दुनिया के बाकी आतंकी संगठनों के संपर्क में भी है. भारत में इस्लामिक स्टेट को फिर से शुरू करने के मिशन में जुटा है.

Ejaz Ahmed Ahangar Kashmir
एजाज अहमद अहंगर

नई दिल्ली: कश्मीर मूल के एक व्यक्ति को बुधवार को सरकार ने आतंकवादी घोषित किया. इस खूंखार आतंकवादी के अल-कायदा से संबंध हैं और वह अन्य वैश्विक आतंकवादी समूहों के संपर्क हैं तथा भारत में इस्लामिक स्टेट (आईएस) को फिर से शुरू करने में जुटा है. एजाज अहमद अहंगर उर्फ ​​अबू उस्मान अल-कश्मीरी वर्तमान में अफगानिस्तान में बसा है और वह इस्लामिक स्टेट जम्मू कश्मीर (आईएसजेके) के प्रमुख भर्ती करने वालों में से एक है.

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने एक अधिसूचना के माध्यम से घोषित किया कि उसे गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम, 1967 के तहत आतंकवादी घोषित किया गया है. 1974 में श्रीनगर में पैदा हुआ अहंगर जम्मू कश्मीर में दो दशक से अधिक समय से वांछित आतंकवादी है और उसने विभिन्न आतंकवादी संगठनों के बीच समन्वय माध्यम बनाकर जम्मू कश्मीर में आतंक संबंधी रणनीतियों की साजिश रचनी शुरू कर दी है.

पढ़ें: राजौरी में पुलिस चौकी से जंगल की ओर भागे तीन लोग, तलाशी अभियान शुरू

गृह मंत्रालय ने कहा कि अहंगर कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने की दिशा में काम कर रहा है और उसने अपने कश्मीर आधारित नेटवर्क में शामिल करने के लिए लोगों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. अहंगर को भारत के लिए इस्लामिक स्टेट (आईएस) भर्ती सेल के प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया था और उसने एक ऑनलाइन भारत-केंद्रित आईएसआईएस प्रचार पत्रिका शुरू करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी.

अधिसूचना में कहा गया है कि गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम (यूएपीए), 1967 के तहत चौथी अनुसूची में शामिल होने के साथ, अहंगर आतंकवादी घोषित होने वाला 49वां व्यक्ति होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.