ETV Bharat / bharat

भारत ने संकटग्रस्त श्रीलंका को दिया 44,000 टन यूरिया

author img

By

Published : Jul 10, 2022, 3:50 PM IST

गहरे आर्थिक एवं राजनीतिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को भारत हर तरह से मदद कर रहा है. भारत ने पड़ोसी देश को ऋण सुविधा के तहत 44,000 टन से अधिक यूरिया मुहैया कराया है (India hands 44000 MT of urea to crisis hit Sri Lanka).

India Sri Lanka
भारत श्रीलंका

कोलंबो : भारत ने भीषण आर्थिक संकट से जूझ रहे श्रीलंका को ऋण सुविधा के तहत 44,000 टन से अधिक यूरिया (44,000 metric tonnes of urea ) मुहैया कराया है. भारतीय उच्चायोग ने यहां बताया कि श्रीलंका के किसानों को समर्थन और खाद्य सुरक्षा के लिए द्विपक्षीय सहयोग बढ़ाने के लिए जारी प्रयासों की तहत यह मदद दी गई है. श्रीलंका में भारतीय उच्चायुक्त गोपाल बागले (Indian High Commissioner to Sri Lanka Gopal Baglay) ने कृषि मंत्री महिंदा अमरवीरा से मुलाकात कर उन्हें 44,000 टन से अधिक यूरिया आने की जानकारी दी.

भारतीय उच्चायोग ने एक ट्वीट में कहा, 'उच्चायुक्त ने श्रीलंका के कृषि मंत्री से मुलाकात की और उन्हें भारत की तरफ से श्रीलंका को दी गई ऋण सुविधा के तहत आपूर्ति किए गए 44,000 टन से अधिक यूरिया के बारे में बताया.'

उच्चायुक्त ने जोर देकर कहा कि भारत की तरफ से यह सहायता श्रीलंका के किसानों समेत लोगों का समर्थन करने और देश के नागरिकों की खाद्य सुरक्षा के प्रयासों को बढ़ावा देने के लिए निरंतर प्रतिबद्धता का प्रतीक है.

पढ़ें- संकटग्रस्त श्रीलंका को 65000 टन यूरिया सप्लाई करेगा भारत

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.