ETV Bharat / bharat

bhajan sopori passes away: मशहूर संतूर वादक भजन सोपोरी का निधन, गुरुग्राम में चल रहा था इलाज

author img

By

Published : Jun 2, 2022, 6:14 PM IST

प्रसिद्ध संतूर वादक भजन सोपोरी का निधन (santoor player pandit bhajan sopori death) हो गया है. उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां, गुरुवार 2 जून को 74 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. भजन सोपोरी के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है.

bhajan sopori passes away
मशहूर संतूर वादक भजन सोपोरी का निधन

गुरुग्राम: मशहूर संतूर वादक भजन सोपोरी का निधन (bhajan sopori passes away) हो गया है. उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. जहां, गुरुवार 2 जून को 74 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली. बताया जा रहा है कि वे लंबे समय से बीमार चल रहे थे. संतूर वादक भजन सोपोरी को पद्म श्री पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है.

बता दें कि पंडित भजन सोपोरी के निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है. भजन सोपोरी का जन्म साल 1948 में श्रीनगर में हुआ था, उनके पिता का नाम पंडित एसएन सोपोरी था, वे भी एक संतूर वादक थे. भजन सोपोरी कश्मीर घाटी के सोपोर इलाके के रहने वाले थे. इनके परिवार की 6 पीढ़ियां संगीत से जुड़ी रही हैं. वहीं, भजन सोपोरी के बेटे अभय रुस्तम सोपोरी भी संतूर वादक हैं.

बता दें कि इस साल भारतीय संगीत जगत ने कई दिग्गज हस्तियों को खो दिया है. बता दें कि भारतीय सिनेमा के मशहूर सिंगर कृष्णकुमार कुन्नथ (केके) की मंगलवार, 31 मई 2022 रात कोलकाता में एक कॉन्सर्ट में तबीयत खराब होने के बाद निधन हो गया. वह केके के नाम से मशहूर थे. 53 साल की उम्र में भी वह फैंस के बीच पूर जोश के साथ गाना गा रहे थे. अचानक सिंगर को बेचैनी महसूस हुई और वह स्टेज से भागे चले (KK Singer Video Viral) आए थे.

इससे पहले पिछले महीने यानी 10 मई को पंडित शिवकुमार शर्मा का भी निधन हो गया था. इसी साल फरवरी महीने में स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर और मशहूर संगीतकार और गीतकार बप्पी लाहिरी का भी निधन हुआ था.

ये भी पढ़ें: अलविदा केके...नम आंखों से हजारों फैंस ने दी सिंगर को अंतिम विदाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.