ETV Bharat / bharat

अयोध्‍या दीपोत्‍सव: राम की पैड़ी पर रोज होगा लाइट एंड साउंड शो

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 19, 2023, 10:49 AM IST

अयोध्‍या राम मंदिर में (Ayodhya Ram Temple) रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा से पहले 11 नवंबर को भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में संस्कृत एवं पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव मुकेश मेश्राम (Chief Secretary Mukesh Meshram) ने कहा कि इस बार 21 लाख मिट्टी के दीयों को जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जा रहा है.

F
F

मुख्य सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया.

अयोध्या: इस साल 11 नवंबर को प्रस्तावित अयोध्या में विश्व प्रसिद्ध दीपोत्सव कार्यक्रम की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. राम मंदिर में प्राण-प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पहले इस दीपोत्सव को भव्य रूप दिया जा रहा है. जबकि राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्‍ठा का कार्यक्रम जनवरी 2024 में प्रस्तावित है. इसके पहले ही 11 नवंबर को राम की पैड़ी पर 21 लाख दीये जलाकर एक रिकार्ड बनाया जा रहा है. बता दें कि इस महोत्सव में पूरे नगर भर में धार्मिक आयोजन, कथा प्रवचन, सांस्कृतिक संध्या शोभायात्रा और हर वर्ष सामूहिक दीपोत्सव कार्यक्रम के जरिए एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया जाता है.

.
अयोध्या में होगा भव्य दीपोत्सव.

संस्कृत एवं पर्यटन विभाग के सचिव ने की समीक्षा
इस वर्ष इस आयोजन की तैयारी की समीक्षा को लेकर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में संस्कृत एवं पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव मुकेश मेश्राम बुधवार की शाम अयोध्या पहुंचे हैं. जहां पर उन्होंने आयोजन की तैयारी को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. उन्होंने इस बार के आयोजन को और भव्य बनाने के लिए दिशा निर्देश दिए. बता दें कि इन्हीं तैयारियों की समीक्षा को लेकर 21 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या आ रहे हैं. वह एक दिन अयोध्या में प्रवास कर दीपोत्सव और भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की तैयारी को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक भी करेंगे.

्
राम की पैड़ी पर लाइट एंड साउंड शो.


पिछले वर्ष से भी भव्य होगा दीपोत्सव
आने वाले दिनों में अयोध्या में होने वाले भव्य दीपोत्सव के कार्यक्रमों की समीक्षा करने के बाद मीडिया से बात करते हुए संस्कृति एवं पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि पूर्व से ही हर वर्ष जो आयोजन होते चले आ रहे हैं. उन्हें हर बार भव्यता दी जाती रही है. हर वर्ष एक नया रिकॉर्ड बनाया जाता है. इस वर्ष भी 21 लाख मिट्टी के दीयों को जलाकर एक नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाएंगे. इस बार के दीपोत्सव में भी जिन देशों में भारतीय संस्कृति और सनातन संस्कृति का प्रचार प्रसार है. उन देशों के राजदूतों को भी आमंत्रित किया जा रहा है.

.
अयोध्या में होगा भव्य दीपोत्सव.

राम की पैड़ी पर रहेगा लाइट एंड साउंड शोसंस्कृति एवं पर्यटन विभाग के मुख्य सचिव मुकेश मेश्राम ने बताया कि हम इस विषय पर भी विचार कर रहे हैं कि दीपोत्सव के मौके पर राम की पैड़ी पर 4 दिनों तक जो लाइट एंड साउंड शो होता है. उसे राम की पैड़ी पर प्रतिदिन आयोजित किया जाए और यह व्यवस्था 365 दिन संचालित हो. इसके लिए हम लगातार थीम बदलते रहे और लाइट एंड साउंड शो के जरिए अयोध्या आने वाले लोगों का मनोरंजन हो और उन्हें अयोध्या की आध्यात्मिकता का भी ज्ञान हो. इसके लिए हम विचार विमर्श कर रहे हैं. आपको बता दें कि अयोध्या धाम से सटे सूर्यकुंड में पहले से ही प्रतिदिन लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है.

ि
दीपोत्सव के मौके पर राम की पैड़ी पर लाइट एंड साउंड शो कार्यक्रम.

यह भी पढ़ें- Ayodhya Ram Temple: राम मंदिर के लिए विदेशों से भी चंदा भेज सकेंगे श्रद्धालु, गृह मंत्रालय से मिली अनुमति


यह भी पढ़ें- अयोध्या में Ram Mandir निर्माण की प्रगति देख महंत नृत्य गोपाल दास ने किए रामलला के दर्शन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.