ETV Bharat / bharat

बाइक सवार बदमाशों ने गार्ड की हत्या कर 39 लाख रुपये लूटे, दो कैशियर व एक अन्य को भी मारी गोली

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 12, 2023, 5:19 PM IST

Updated : Sep 12, 2023, 5:30 PM IST

मिर्जापुर में बाइक सवार बदमाशों ने एक्सिस बैंक के गार्ड की हत्या कर वाहन से 39 लाख रुपये लूट लिए. लूट (Mirzapur 39 lakh loot) का विरोध कराने बदमाशों ने दो कैशियर और एक अन्य को भी गोली मारकर घायल कर दिया.

Mirzapur 39 lakh loot
Mirzapur 39 lakh loot

मिर्जापुर में बदमाशों ने बैंक के 39 लाख रुपये लूटे.

मिर्जापुर : कटरा कोतवाली इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने मंगलवार की दोपहर गार्ड की हत्या कर कैश बॉक्स में रखे 39 लाख 40 हजार रुपये लूट लिए. लूट का विरोध करने बदमाशों ने दो कैशियर और एक अन्य को भी गोली मारकर घायल कर दिया. तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वारदात को कुल चार बदमाशों ने अंजाम दिया. घटना सीसीटीवी में कैद हो चुकी है. डीआईजी, एसपी, एडिशनल एसपी समेत कई आला अफसरों ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.

इन्हीं बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम.
इन्हीं बदमाशों ने दिया वारदात को अंजाम.

रोकने पर राहगीर को भी मारी गोली : घटना कटरा कोतवाली क्षेत्र के बेलतर स्थित एक्सिस बैंक के सामने की है. पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि दोपहर 12:30 बजे के करीब बैंक वाहन सुरक्षा के बीच कैश जमा करने पहुंचा था. इस दौरान एक बदमाश वैन के पास टहल रहा था. जबकि तीन बदमाश आसपास घूम रहे थे. गार्ड ने जैसे ही कैश बॉक्स को वाहन से निकाला, इसी बीच एक बदमाश आया, उसने सटाकर गार्ड जयकुमार को गोली मार दी. इसके बाद तीन अन्य बदमाश भी पहुंच गए. सभी हेलमेट लगाए हुए थे. उन्होंने कैशियर रजनीश मौर्य, अखिलेश कुमार को भी गोली गार दी. इसके बाद कैश बॉक्स को लेकर भागने लगे. शोर मचने पर विंध्याचल के बहादुर गौड़ ने बदमाशों की बाइक में अपनी बाइक भिड़ाकर उन्हें रोकने की कोशिश की. इस पर बदमाशों ने उसके पैर में गोली मार दी.

पुलिस अफसरों ने घटना की जानकारी ली.
पुलिस अफसरों ने घटना की जानकारी ली.
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की.
अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जांच की.

गोलियां बरसात हुए भाग निकले बदमाश : मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद बदमाश गोलियां बरसाते हुए भाग निकले. पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. घटना में घायल सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया. घायल गार्ड जयकुमार की अस्पताल में मौत हो गई. जबकि दो कैशियर एक अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है. मंडलीय अस्पताल के ड्रामा सेंटर में सभी भर्ती हैं. गोली मारने और वैन से भरा रुपये लूटने की यह घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बदमाशों के फोटो भी किसी ने खींची है. बदमाश दो बाइक से आए थे. वे हेलमेट लगाए हुए हैं. उनके हाथ में पिस्‍टल थी. जानकारी मिलते ही डीआईजी आरपी सिंह, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, अपर पुलिस अधीक्षक श्रीकांत प्रजापति भारी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर जांच की. घायल कैशियर रजनीश के अनुसार बॉक्स में 39 लाख 40 हजार रुपये थे. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें : अधिवक्ता के घर में घुसे नकाबपोश बदमाश, दिव्यांग पत्नी के हाथ-पैर बांधकर लूट, चाकू मारकर किया घायल

प्रॉपर्टी डीलर ने पुलिस को बतायी 14.50 लाख रुपये की लूट की फर्जी कहानी, ऐसे खुली पोल

Last Updated :Sep 12, 2023, 5:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.