ETV Bharat / bharat

'राजा से अधिक वफादारी होने की कोशिश कर रहे थे नुपूर और जिंदल'

author img

By

Published : Jun 6, 2022, 3:18 PM IST

कांग्रेस पार्टी ने भाजपा द्वारा अपने दो नेताओं पर की गई कार्रवाई को ढोंग करार दिया. वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पी चिदंबरम ने कहा कि भाजपा ने अंतरराष्ट्रीय दबाव में ये फैसले लिए हैं.

p chidambaram, congress leader
पी चिदंबरम, कांग्रेस नेता

नई दिल्ली : भाजपा के दो नेताओं को पैगंबर मुहम्मद के खिलाफ उनकी विवादित टिप्पणी को लेकर सियासत गरमा गई है. हालांकि भाजपा ने इन दोनों नेताओं को निलंबित कर दिया है, मगर फिर भी विपक्ष केंद्र सरकार पर हमलावर हो रही है. कांग्रेस नेता पी. चिदंबरम ने सोमवार को भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया थी, जिसने पार्टी को कार्रवाई करने के लिए मजबूर किया.

उन्होंने कहा, "घरेलू आलोचना ने भाजपा को दो प्रवक्ताओं के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मजबूर नहीं किया. यह केवल अंतर्राष्ट्रीय प्रतिक्रिया थी, जिसने भाजपा को कार्रवाई करने के लिए प्रेरित किया. नुपुर शर्मा और नवीन कुमार इस्लामोफोबिया के मूल क्रिएटर्स नहीं थे, याद रखें, वे राजा से अधिक वफादार होने की कोशिश कर रहे थे."

कांग्रेस ने पार्टी प्रवक्ता नूपुर शर्मा और नवीन जिंदल के खिलाफ भाजपा की कार्रवाई पर भाजपा की जमकर खिंचाई की, इसे स्पष्ट रूप से ढोंग करार दिया. पार्टी महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "बीजेपी का बयान खुले तौर पर नकली ढोंग के अलावा और कुछ नहीं है."

nupur, jindal
नुपूर शर्मा, नवीन जिंदल (भाजपा से निलंबित नेता)

सुरजेवाला ने कहा कि भाजपा और उसके षडयंत्रों ने भारत के सदियों पुराने 'वसुधैव कुटुम्बकम' के सभ्यतागत लोकाचार का बार-बार अपमान किया है, एक समुदाय और धर्म को दूसरे के खिलाफ ध्रुवीकरण, बांटने और नफरत फैलाने के लिए लगातार खड़ा किया है. किसी भी धार्मिक शख्सियत के अपमान की निंदा करने के कुछ घंटों बाद, भाजपा ने रविवार को पार्टी प्रवक्ता नुपुर शर्मा और नवीन कुमार जिंदल को पैगंबर मुहम्मद पर उनकी टिप्पणियों के लिए निलंबित कर दिया था. शर्मा पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता थीं और जिंदल भाजपा दिल्ली इकाई के प्रवक्ता और मीडिया विभाग के प्रमुख थे.

मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने कहा कि भाजपा के नेतृत्व को माफी मांगनी चाहिए और विवादित टिप्पणी करने वाले नेताओं को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. पार्टी ने कहा कि भाजपा की गलती के लिए भारत माफी नहीं मांगेगा.

कांग्रेस ने सोमवार को ट्वीट किया, ‘‘भाजपा की गलती की माफी देश नहीं मांगेगा. भाजपा की गलती की माफी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मांगें. देश को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शर्मिंदा करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई के नाम पर नाटक करने की बजाए उन्हें गिरफ्तार किया जाए.’’

पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा, ‘‘ भारत माफी मांगे, ऐसी गलती हमारे देश ने नहीं की है. गलती भाजपा ने की है, उसका खामियाजा देश क्यों भुगते ?’’ उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री को राजधर्म के बारे में कतर और कुवैत द्वारा याद दिलाया जा रहा है. इससे ज्यादा शर्म की बात कुछ नहीं हो सकती. प्रधानमंत्री और उनकी पार्टी ने हम सबका सिर नीचे झुका दिया.’’

खेड़ा ने कहा, ‘‘हमारे देश ने गलती नहीं की है. भाजपा को माफी मांगनी चाहिए. प्रधानमंत्रीजी, अगर आप सही समय पर बोल देते और जहर घोलना बंद करवा देते तो आज हमें शर्मिंदा नहीं होना पड़ता. प्रधानमंत्री जी, पहले आपको देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.’’

ये भी पढे़ं : नुपूर, जिंदल ने अपने बयान पर जताया खेद, कहा- 'भावनाओं को ठेस पहुंचाने की उनकी मंशा नहीं'

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.