ETV Bharat / bharat

लखीमपुर खीरी कांड: फास्टट्रैक कोर्ट में चलेगा केस, आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

author img

By

Published : Sep 16, 2022, 12:23 PM IST

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखीमपुर में दलित बहनों की रेप के बाद हत्या के बाद पीड़ित के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये हैं. उन्होंने मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में देकर अभियुक्तों को सजा दिलाने का भरोसा भी पीड़ित परिवार को दिया.

etv bharat
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखीमपुर में हुई आपराधिक घटना में पीड़ित के परिजनों को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने के निर्देश दिये. इसके साथ ही एक पक्का आवास एवं कृषि भूमि का पट्टा दिए जाने के निर्देश दिए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार ने हत्या के मामले को फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में देकर प्रभावी पैरवी करके एक माह के भीतर अभियुक्तों को सजा दिलाने का भरोसा भी पीड़ित परिवार को दिया है.

लखीमपुर खीरी में नाबालिग लड़कियों के साथ बलात्कार और हत्या के मामले में सभी 6 आरोपियों को शुक्रवार को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. उन्हें लखीमपुर खीरी ज़िला जेल लाया गया है. लखीमपुर खीरी में 6 युवकों ने दो सगी बहनों की हत्या की थी. परिजनों की मौजूदगी में गुरुवार की दोपहर हुए पोस्टमॉर्टम में दोनों बहनों के साथ दुष्कर्म के बाद उनकी गला दबाकर हत्या की पुष्टि हुई थी.

लखीमपुर में दलित बहनों की रेप के बाद हत्या के मामले में लखीमपुर खीरी के एसडीएम राजेश कुमार ने पीड़ित परिजन को हर संभव मदद दिलाने का लिखित आश्वासन दिया. इसमें अभियुक्तों को फांसी की सजा दिलाने के लिए फास्टट्रैक कोर्ट में पैरवी का आश्वासन दिया गया. इसके साथ ही लड़कियों की मां को आठ-आठ लाख यानी कुल 16 लाख की प्रथम किस्त शुक्रवार को बैंक खाते में भेजने का वादा भी प्रशासन ने किया.

उन्होंने बताया कि रानी लक्ष्मीबाई योजना के तहत अनुमन्य धनराशि मुकदमे की विवेचना की समाप्ति पर तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी. प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास दिलाने की प्रक्रिया ब्लॉक के माध्यम से पूरी कराई जाएगी. नौकरी और अनुमन्य अन्य आर्थिक सहायता दिलाने के लिए आवेदन प्राप्त कर उचित माध्यम से प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा.
ये भी पढ़ें- लखीमपुर पुलिस का खुलासा, दो बहनों की रेप के बाद की गयी थी हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.