ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बीजेपी ने चुनाव आयोग में दर्ज कराई शिकायत, कार्रवाई की मांग

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 22, 2023, 9:55 PM IST

भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ चुनाव आयोग में शिकायत दर्ज कराई है. पार्टी ने उनके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को 'पनौती' कहने के लिए शिकायत दर्ज कराई है. इसे मुद्दे को लेकर ईटीवी भारत की वरिष्ठ संवादाता अनामिका रत्ना ने बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री राधामोहन अग्रवाल से बात की. Bharatiya Janata Party, Congress leader Rahul Gandhi, Prime Minister Narendra Modi.

National General Secretary Radhamohan Agarwal
राष्ट्रीय महामंत्री राधामोहन अग्रवाल

राष्ट्रीय महामंत्री राधामोहन अग्रवाल से बातचीत

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को क्रिकेट वर्ल्ड कप के दौरान 'पनौती' कहे जाने की शिकायत चुनाव आयोग से की है. पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने चुनाव आयोग से इस बयान पर संज्ञान लेने की मांग की है. बीजेपी के प्रतिनिधि मंडल में शामिल पार्टी के वरिष्ठ नेता ओम माथुर और बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री राधामोहन अग्रवाल ने बुधवार को चुनाव आयोग से मुलाकात की.

पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री राधामोहन अग्रवाल ने इस दौरान कहा कि 'पार्टी का प्रतिनिधिमंडल ये शिकायत लेकर गया था कि इस देश के एक राजनीतिक दल को झूठ बोलने की बीमारी है और झूठ बोलना भी मानसिक रोग होता है. चोरी करना भी मानसिक रोग होता है. अग्रवाल ने कहा कि कांग्रेस ने 3 झूठ बोले हैं. एक तो उन्होंने हमारे प्रधानमंत्री को 'पनौती' कहा है, जिसका पार्टी कड़ा विरोध करती है.'

उन्होंने कहा कि 'प्रधानमंत्री मोदी एक देश के प्रधानमंत्री हैं और उन पर इतने गिरे हुए बयान देना कहां से उचित है. इस सवाल पर कि क्या इस बयान का कांग्रेस को ही नुकसान हो सकता है, क्योंकि पहले भी कांग्रेस के कई नेताओं ने पीएम पर ऐसे बयान दिए, जिसका फायदा बीजेपी को हुआ. इस पर बीजेपी नेता का कहना है की पार्टी नफा नुकसान के लिए बयान का विरोध नहीं कर रही, बल्कि दुनिया के लोकप्रिय नेताओं में से एक अपने प्रधानमंत्री पर की गई ऐसी ओछी टिप्पणी का विरोध कर रही है.

उन्होंने आरोप लगाया है कि हमने किसी विशेष वर्ग को सहयोग दिया है. 1999 में मोदी जी मुख्यमंत्री नहीं थे, तो किसी विशेष वर्ग को आरक्षण कैसे दे सकते हैं. 1982 में जब हमारी हॉकी टीम हार रही थी, तो तब भी प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी मैच देखने गईं थीं, लेकिन टीम को हारता देख वह वहां से चली गईं और एक होनहार खिलाड़ी को पाकिस्तान का दलाल बताकर टीम से निकाल दिया. लेकिन बीजेपी की सरकार आई तो दुबारा टीम में वापस लेकर आए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.