ETV Bharat / bharat

पंजाब : बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर पांच घुसपैठियों को ढेर किया

author img

By

Published : Aug 22, 2020, 11:40 AM IST

Updated : Aug 22, 2020, 9:14 PM IST

बीएसएफ ने जानकारी दी कि जवानों ने तरन-तारन में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पांच घुसपैठियों को ढेर कर दिया है. बीएसएफ की तरफ से बताया कि घुसपैठियों को रुकने के लिए कहा गया तो उन्होंने जवानों पर गोलीबारी की. पढ़ें विस्तार से....

five-intruders-shot-dead-along-india-pak-ib-in-punjab
बीएसएफ की 103 बटालियन के सैनिकों ने पांच घुसपैठियों को मार गिराया

चंडीगढ़ : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने शनिवार को पंजाब में इंटरनेशनल बॉर्डर (आईबी) के पास पांच सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया. जवानों ने उनके पास से छह हथियारों के साथ नौ किलोग्राम से अधिक वर्जित नशीले पदार्थ जब्त किए हैं.

अधिकारियों ने कहा कि घटना तड़के 4.30 बजे के आसपास हुई, जब बीएसएफ की 103 बटालियन के जवानों ने तरनतारन जिले में बाड़ के पार कुछ हलचल देखी और संदिग्धों को मार गिराया.

बीएसएफ ने भारत-पाक सीमा पर पांच घुसपैठियों को ढेर किया

ड्यूटी पर तैनात बीएसएफ के जवानों ने सीमा सुरक्षा बाड़ के इर्दगिर्द कुछ संदिग्ध हलचल देखी और एक विशेष अभियान चलाया. बीएसएफ के जवानों ने इलाके की घेराबंदी की और घुसपैठियों को आत्मसमर्पण करने की चुनौती दी, लेकिन उन्होंने चेतावनी का कोई ध्यान नहीं दिया और बीएसएफ के जवानों पर गोलियां चला दीं.

संदिग्धों द्वारा गोलियां चलाए जाने पर बीएसएफ जवानों ने आत्मरक्षा में जवाबी कार्रवाई की जिसके परिणामस्वरूप पांच पाकिस्तानी सशस्त्र घुसपैठिए मारे गए.

सभी पांच शव बरामद कर लिए गए हैं और बीएसएफ ने उनके पास से एक एके-47 राइफल, दो मैगजींस और 27 जिंदा कारतूस और चार पिस्तौल (9 मिमी बेरेटा) सात मैगजींस और 109 राउंड्स जब्त किया है. इसके अलावा नौ पैकेट (करीब 9.92 किलोग्राम) वर्जित नशीले पदार्थ जो शायद हेरोइन है, दो मोबाइल फोन और 610 रुपये पाकिस्तानी नोट भी बरामद किया है.

जानकारी देते बीएसएफ के अधिकारी.

बीएसएफ के प्रवक्ता (मुख्यालय) कृष्णा राव ने कहा कि हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि घुसपैठिए आतंकवादी थे या ड्रग तस्कर थे, यह जांच का विषय है. अधिकारी ने कहा, 'वे सशस्त्र पाकिस्तानी घुसपैठिए थे और 103 बटालियन के हमारे सतर्क सैनिकों ने आत्मरक्षा में उन पर गोलीबारी की.'

अधिकारी ने कहा, 'सीमा पर तैनात हमारे बीएसएफ जवानों ने आईबी का उल्लंघन करते संदिग्ध घुसपैठियों को देखा. रुकने की चेतावनी दिए जाने पर घुसपैठियों ने बीएसएफ सैनिकों पर गोलीबारी की, जिस पर जवानों ने जवाबी कार्रवाई की. नतीजतन, पांच घुसपैठिए मारे गए. गहन तलाशी अभियान जारी है.'

Last Updated : Aug 22, 2020, 9:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.