ETV Bharat / bharat

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जहांगीरपुरी में थमा बुलडोजर, मगर राजनीति गरमाई रही, आज फिर होगी सुनवाई

author img

By

Published : Apr 20, 2022, 9:42 PM IST

Updated : Apr 21, 2022, 6:30 AM IST

राजधानी दिल्ली की जहांगीरपुरी में अवैध निर्माण पर बुधवार को उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC) का बुलडोजर चला. इस हिंसाग्रस्त इलाके में कई दुकानें, मस्जिद का गेट और घरों के अवैध हिस्से तोड़ दिए गए. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर काफी देर बाद बुलडोजर रुका, लेकिन तब तक काफी तोड़फोड़ हो चुकी थी. जहांगीरपुरी में हनुमान जयंती के मौके पर शोभायात्रा पर पथराव और गोलीबारी की घटना हुई थी. नगर निगम के कार्रवाई के बाद राजनीति भी खूब गरम रही. कैसे चला अभियान, क्या रहा राजनीतिक दलों का रुख. पढ़ें यह रिपोर्ट.

anti encroachment drive in jahangirpuri
anti encroachment drive in jahangirpuri

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के जहांगीरपुरी में एमसीडी का बुलडोजर गरजा. जहांगीरपुरी वही इलाका है, रामनवमी के दिन शोभायात्रा के दौरान पथराव की घटना हुई थी. उत्तरी दिल्ली नगर निगम (NDMC ) का बुल्डोजर करीब दो घंटे तक अवैध निर्माण पर तोड़ता रहा. अतिक्रमण हटाने का अभियान बुधवार सुबह 10:15 बजे शुरू हुआ और दोपहर करीब 12:30 बजे तक चलता रहा. इस दौरान टीम ने अवैध तरीके से बनाई गई दीवारों और दुकानों को भी तोड़ दिया.

इस बीच जमीयत उलेमा-ए हिंद की तरफ से कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल और वरिष्ठ अधिवक्ता दुष्यंत दवे सुप्रीम कोर्ट पहुंचे और जहांगीरपुरी में बुलडोजर की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे रोकने की मांग की. चीफ जस्टिस एन वी रमणा की पीठ में अधिवक्ता दुष्यंत दवे ने दलील दी कि जहांगीरपुरी इलाके में विध्वंस की कार्रवाई पूरी तरह से असंवैधानिक और गैरकानूनी है, इस मामले में कोर्ट की ओर से तुरंत हस्तक्षेप की जरूरत है. करीब 11 बजे पीठ ने कार्रवाई रोकने का आदेश दिया.

जहांगीरपुरी के लोगों का दावा है कि कार्रवाई से पहले नगर निगम ने नोटिस भी नहीं दिया.

सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद एनडीएमसी का बुलडोजर जहांगीरपुरी में गरजता रहा. जब एनडीएमसी और पुलिस से कार्रवाई जारी रहने पर सवाल किया गया तो उन्होंने ऑर्डर की कॉपी नहीं मिलने की दलील दी. इसके बाद जमीयत उलेमा ए हिंद के वरिष्ठ वकील दुष्यंत दवे दोबारा चीफ जस्टिस के मिले और उनसे ऑर्डर की कॉपी संबंधित अधिकारियों तक पहुंचाने की दरखास्त की. इसके बाद चीफ जस्टिस ने महासचिव को कार्रवाई रोकने का आदेश पुलिस आयुक्त और एनडीएमसी तक पहुंचाने के निर्देश दिए. करीब 12.30 बजे आदेश मिलने पर जहांगीरपुरी में कार्रवाई रोकी गई. सुप्रीम कोर्ट अब इस मामले में गुरुवार को सुनवाई करेगा. सुप्रीम कोर्ट जाने वाली टीम में प्रशांत भूषण और संजय हेगड़े भी शामिल थे.

दिल्ली हाईकोर्ट ने किया सुनवाई से इंकार : दिल्ली हाईकोर्ट ने दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई करने से इनकार कर दिया. कार्यकारी चीफ जस्टिस विपिन सांघी की अध्यक्षता वाली बेंच ने कहा कि जब मामला सुप्रीम कोर्ट में चला गया है तो हमें सुनवाई करने की जरूरत नहीं है.

इसके बाद राजनीतिक आरोपों का दौर शुरू हुआ. गैर बीजेपी दलों ने दिल्ली पुलिस और निगम अधिकारियों पर कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाया. जबकि बीजेपी के नेता इस कार्रवाई का बचाव करते रहे.

एनडीएमसी के मेयर राजा इकबाल सिंह का कहना है कि यह अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाना जरूरी था.

नॉर्थ MCD के मेयर बोले- ये हमारा रूटीन का काम : जहांगीरपुरी में अतिक्रमण विरोधी अभियान पर नॉर्थ एमसीडी के मेयर राजा इकबाल सिंह ने कहा कि ये हमारा रूटीन का काम है कि जहां अवैध निर्माण और सरकारी ज़मीन पर अतिक्रमण हो, वो जगह हम खाली करवाते हैं. आज भी हम वही काम करने वाले हैं. हमारा यही संदेश है कि लोग सार्वजनिक जमीन को फ्री छोड़ दें.

सिसोदिया बोले, भाजपा मुख्यालय पर चला दो बुलडोजर : दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि बीजेपी ने देश भर में गुंडई लफंगई का राग छेड़ा हुआ है. स्कूल और अस्पताल को बेहतर करने की नहीं बल्कि लफंगई-गुंडई करते या ऐसे लोगों का समर्थन करते हुए देखा जा सकता है. उन्होंने कहा कि बीजेपी से महंगाई कंट्रोल नहीं हो रही है. इन लोगों ने देश में अराजकता का माहौल बना रखा है. साथ ही कहा कि आठ साल से बीजेपी केंद्र की सत्ता पर काबिज है और बीजेपी के राज में केवल मारपीट और महिलाओं के खिलाफ अपराध को बढ़ावा मिला है. उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि अगर देश में गुंडई लफंगई बंद करनी है तो इसका सबसे सरल और बढ़िया तरीका है. बीजेपी के मुख्यालय पर बुलडोजर चला दो. बीजेपी के मुख्यालय पर बुलडोजर चला दो लफंगों पर अपने आप बुलडोजर चल जाएगी. उन्होंने कहा कि बीजेपी रोहिंग्या की बात करती है लेकिन बीजेपी ने अपने शासन के 8 साल में सबसे ज्यादा बांग्लादेशी और रोहिंग्यों को बसाया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इस बात का हिसाब दे कि कहां-कहां कितने रोहिंग्या को बसाया है कितनी संख्या में बसाया है.

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कार्रवाई की आलोचना की है.

कांग्रेस का आरोप भाजपा अशांत कर रही दिल्ली : कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अनिल चौधरी ने कहा कि दिल्ली के माहौल को भाजपा और आम आदमी पार्टी लगातार अशांत करने की कोशिश कर रही हैं. उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि दिल्ली में बुलडोजर चलाकर भाजपा यूपी बनाने का काम कर रही है. एनक्रोचमेंट के नाम पर लोगों के बीच में जहर घोलने का काम किया जा रहा है. नफरत की दीवार खड़ी करने की कोशिश की जा रही है. आखिर इससे भाजपा को क्या लाभ मिलने वाला है.

कांग्रेस नेता अनिल चौधरी ने बीजेपी पर माहौल बिगाड़ने का आरोप लगाया है.

अमानतुल्लाह खान का बयान : आप विधायक अमानतुल्लाह खान ने कहा कि एमसीडी का इस्तेमाल करके अब जहांगीरपुरी में अतिक्रमण के नाम पर बुलडोज़र चलाने और एक ख़ास समुदाय को प्रताड़ित करने का नया फ़रमान जारी कर दिया गया है. इससे पूरे देश का माहौल ख़राब होगा. उन्होंने कहा कि अभी जहांगीरपुरी में माहौल शांत भी नहीं हुआ है, लेकिन निगम के एक आदेश के बाद फिर से माहौल को और बिगाड़ने की कोशिश की जा रही है.

सांसद हंस राज हंस बोले ये दंगा नहीं : उत्तर पश्चिम दिल्ली जिसके अंतर्गत जहांगीरपुरी इलाका आता है, वहां से भाजपा सांसद हंसराज हंस (BJP MP Hansraj Hans) ने कहा कि यह दंगा नहीं बल्कि तनाव फैलाने की कोशिश की गई थी इसे हम दंगे का नाम नहीं दे सकते. हंसराज हंस ने कहा कि स्थानीय लोगों से मुलाकात की है. यहां के लोगों का कहना है कि वह पहले से यहां पर शांतिपूर्वक रहते आए हैं. चाहें वह हिंदू हो, मुस्लिम हो, सिख हो या फिर ईसाई हो हमने सभी का यहां पर स्वागत किया है. दीपावली इकट्ठे मनाते हैं. पहले से कोई आपत्ति नहीं थी मगर कुछ बाहरी लोगों ने आकर यहां पर अशांति फैलाने की कोशिश की है.

क्या बोले मौलाना मदनी और असदुद्दीन ओवैसी : जमीयत-उलेमा-ए-हिन्द के अध्यक्ष मौलाना अरशद मदनी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर खुशी जताई. उन्होंने कहा कि हम कल कोर्ट में अपना और मजबूत पक्ष रखेंगे. कोर्ट के सभी पैसले को हम स्वीकार करते आए हैं. कोर्ट का हर पैसला दिल्ली के अमन शंति के लिए महत्वपूर्ण होता है. वहीं, एआईएमआईएम चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने देर रात ट्वीट करके कहा, बीजेपी ने गरीबों के खिलाफ युद्ध छेड़ दिया है. अतिक्रमण के नाम पर यह यूपी और एमपी की तरह दिल्ली में घर तोड़ने जा रही है. कोई नोटिस नहीं, ना कोर्ट जाने का मौका, बस गरीब मुसलमानों को जिंदा रहने की हिम्मत के लिए सजा दी जा रही है. अरविंद केजरीवाल को अपनी संदिग्ध भूमिका साफ करनी चाहिए. ओवैसी ने एक अन्य ट्वीट में पूछा, क्या उनकी (केजरीवाल) सरकार का पीडब्ल्यूडी इस ध्वस्तीकरण अभियान का हिस्सा है? क्या जहांगीरपुरी के लोगों ने उन्हें ऐसे विश्वासघात और कायरता के लिए वोट दिया था? अकसर 'पुलिस पर हमारा कंट्रोल नहीं' कहने की उनकी दलील यहां नहीं चलेगी.

जहांगीरपुरी पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी : जहांगीरपुरी अतिक्रमण पर हुई कार्रवाई की जगह पर AIMIM के असदुद्दीन ओवैसी भी पहुंच गए. उन्होंने आज की गई कार्रवाई पर सवाल उठाए. दिल्ली के जहांगीरपुरी इलाके में मुस्लिमों का पक्ष रखने के लिए असदुद्दीन ओवैसी घटनास्थल पर पहुंचे. पुलिस ने उन्हें आगे जाने से रोक लिया है. मौके पर भारी भीड़ इकट्ठी हो गई है. बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौके पर तैनात है. असदुद्दीन ओवैसी को मीडिया की पहुंच से दूर रखा गया है, ताकि भड़काऊ भाषण के बाद कोई विवाद न हो.

कपिल मिश्रा ने साधा निशाना : जहांगीरपुरी में नॉर्थ दिल्ली म्युनिसिपल कॉरपोरेशन के चलने वाले बुलडोजर पर सुप्रीम कोर्ट की रोक लगने के बाद भाजपा के कपिल मिश्रा ने पूरी व्यवस्था पर चोट करते हुए सवाल किया है. उन्होंने कहा कि क्या बांग्लादेशी घुसपैठिए इतने पावरफुल हैं कि वे सीधे सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर अवैध कारनामों को भी जायज ठहराते हुए उनके खिलाफ की जा रही कार्रवाई पर रोक लगवा दें? उन्होंने पूछा कि आख़िर कैसे उन्हें सुप्रीम कोर्ट से महज पांच मिनट में स्टे ऑर्डर मिल जाता है. कपिल मिश्रा ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट का जहांगीरपुरी में चलने वाले बुलडोजर मामले में रोक लगाया जाना बहुत सारे सवाल खड़े करता है. अंसार जैसे बांग्लादेशी घुसपैठिए कितने पावरफुल हैं. अब समझ में आ रहा है कि पकड़े जाने के बावजूद पुलिस भी उस पर हाथ डालने से क्यों परहेज करती है? उसे अच्छी तरह से पता था कि पुलिस गिरफ्तार करने के बावजूद उसके खिलाफ कुछ नहीं कर सकती क्योंकि उसके ऊपर बड़े-बड़े लोगों का हाथ है.

  • देश में बांग्लादेशी घुसपैठिये, अंसार जैसे लोग कितने पॉवरफुल

    रात को बुलडोजर का आर्डर और सुबह कपिल सिबल, दुष्यंत दवे, प्रशांत भूषण, संजय हेगड़े सब सुप्रीम कोर्ट में

    आतंकवादियों का केस लड़ने वाली जमीयत उलेमा ए हिन्द साथ में

    बुलडोजर पर रोक का आर्डर 5 मिनट में

    देश को सोचना होगा pic.twitter.com/qam8Z0QoS9

    — Kapil Mishra (@KapilMishra_IND) April 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

16 अप्रैल को जहांगीरपुरी में हुआ था पथराव : 16 अप्रैल को हनुमान जयंती के दिन निकाली गई शोभायात्रा पर जहांगीरपुरी में पथराव के साथ गोलियां चलाई गई थीं, जिसमें आठ पुलिस वाले और एक स्थानीय व्यक्ति घायल हुआ. एक कॉन्सटेबल मेदालाल के पैर में गोली भी लगी. भारी पुलिस बल मौके पर तैनात किया गया. अगले दिन इलाके में शांति कायम करने की कोशिश की गई. दोनों ओर से गिरफ्तारियां हुईं. 17 अप्रैल को इलाके में जांच करने गई पुलिस पर फिर पथराव किया गया. पुलिस ने किसी तरह नियंत्रण किया. 18 अप्रैल को कई और लोगों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से कुछ को पुलिस रिमांड और कुछ को कोर्ट ने जेल भेज दिया. इसके बाद 19 अप्रैल को पांच आरोपियों पर रासुका लगा दी गई. आज 20 अप्रैल को जहांगीरपुरी हिंसा के आरोपी अंसार और सलीम की तीन दिन की पुलिस रिमांड और बढ़ा दी गई है. ये दोनों मुख्य आरोपी हैं और पहले से ही पुलिस रिमांड पर हैं.

बुलडोजर चलने के बाद क्या बोले लोग : नगर निगम के डिमोलिशन ड्राइव चलाए जाने के बाद स्थानीय लोगों ने अपना दुख-दर्द बयां करते हुए कहा कि निगम के अवैध अतिक्रमण के खिलाफ की जाने वाली कार्रवाई को लेकर उन्हें कोई नोटिस नहीं दिया गया था. महज आधा घंटा पहले जानकारी दी गई थी और उसके बारे में भी आधा-अधूरा बताया गया था. अगर सही जानकारी पहले दी गई होती तो वह अपना सामान पहले ही हटा लेते. वहीं दूसरी तरफ डिमोलिशन ड्राइव में गणेश कुमार गुप्ता की कुशल सिनेमा चौक स्थित DDA की अलॉट की गई दुकान को भी नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के चलते तोड़ दिया. गणेश कुमार गुप्ता ने बताया कि सन 1977 में DDA के ने 40 हजार रुपये पेमेंट करने के बाद अलॉट की गई थी. उसके उन्होंने कागज भी निगम कर्मचारी और दिल्ली पुलिस के अधिकारियों को दिखाए, लेकिन किसी ने भी उनकी बात नहीं सुनी और उनकी दुकान तोड़ दी गई.

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट ने जहांगीरपुरी में बुलडोजर चलाने पर लगाई रोक, यथास्थिति बरकरार रखने का आदेश

ये भी पढ़ें- जहांगीरपुरी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश का उल्लंघन, आदेश पर रोका कुछ देर फिर दोबारा चलाया बुलडोजर

ये भी पढ़ें- दिल्ली को भी भाजपा बुलडोजर चलाकर यूपी बनाने की कर रही कोशिश : अनिल चौधरी

ये भी पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट के स्टे ऑर्डर पर कपिल मिश्रा का सवाल, क्या बांग्लादेशी घुसपैठिए इतने पावरफुल हैं?

ये भी पढ़ें : जहांगीरपुरी में चला एमसीडी का बुलडोजर, लोग हटा रहे सामान

ये भी पढ़ें : jahangirpuri violence : भाजपा सांसद हंसराज हंस बोले-साजिश गहरी थी लेकिन फेल हो गई

Last Updated :Apr 21, 2022, 6:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.