ETV Bharat / bharat

अकासा एयर ने बोइंग से पहले 737 मैक्स विमानों की डिलीवरी ली

author img

By

Published : Jun 16, 2022, 11:51 AM IST

नई एयरलाइन अकासा एयर ने गुरुवार को अमेरिका के सिएटल में बोइंग से पहले 737 मैक्स विमानों की डिलीवरी ली. इसकी जानकारी अकासा एयर ने बयान जारी करके मीडिया को दी.

अकासा एयर
अकासा एयर

दिल्ली: नई एयरलाइन अकासा एयर ने गुरुवार को अमेरिका के सिएटल में बोइंग से पहले 737 मैक्स विमानों की डिलीवरी ली. अकासा ने एक बयान में इसकी जानकारी दी. भारतीय विमानन नियामक DGCA द्वारा मैक्स विमानों को हरी झंडी देने के तीन महीने बाद, अकासा एयर ने पिछले साल 26 नवंबर को बोइंग के साथ 72 मैक्स विमान खरीदने का समझौता किया था. अकासा एयर के संस्थापक, प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी विनय दुबे ने गुरुवार को पहले विमान की सफल डिलीवरी पर टिप्पणी करते हुए कहा, यह वास्तव में अकासा एयर की यात्रा में एक प्रतीकात्मक मील का पत्थर है. जो हमें इस प्रक्रिया के एक कदम और आगे बढ़ाता है. हमारे एयर ऑपरेटर का परमिट (एओपी) प्राप्त करना और हमारे वाणिज्यिक लॉन्च की ओर अग्रसर है.

अकासा एयरलाइन दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला और विमानन दिग्गज विनय दूबे और आदित्य घोष द्वारा समर्थित है. वाणिज्यिक उड़ान संचालन शुरू करने के लिए अकासा को अगस्त 2021 में नागरिक उड्डयन मंत्रालय से अनापत्ति प्रमाण पत्र मिला. एक बयान में एयरलाइन ने कहा, "आसमान को लोकतांत्रिक बनाने के लिए एक मजबूत प्रतिबद्धता के साथ एयरलाइंस के कुल 72 विमानों के ऑर्डर में मार्च 2023 तक 18 विमानों की प्रारंभिक डिलीवरी शामिल है. इसके बाद शेष 54 विमान की डिलीवरी अगले चार वर्षों के दौरान होगी.

बता दें कि Akasa Air के CEO विनय दुबे ने 72 विमानों के ऑर्डर के वक्त कहा था कि कम लागत में बेहतर विमान (737-मैक्स) मिलने से हमारा सस्ती एयरलाइन चलाने का उद्देश्य पूरा होगा. इसके अलावा बोइंग 737 MAX प्लेन पर्यावरण के भी अनुकूल है. न्होंने बताया कि भारत दुनिया में सबसे तेजी से बढ़ते विमानन बाजारों में से एक है. भारत में हवाई यात्रा क्षेत्र में तेज ग्रोथ की संभावना है. अकासा एयरलाइंस का लक्ष्य लोगों को सस्ती हवाई सेवाएं उपलब्ध कराना है. अकासा कंपनी के पास 737 मैक्स विमान होने से वह भारतीय बाजार में अपनी पकड़ तेजी से मजबूत करेगी.

यह भी पढ़ें-राकेश झुनझुनवाला की अकासा एयर ने अपना LOGO और टैगलाइन किया जारी

पीटीआई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.