ETV Bharat / bharat

उत्तरी कमान के अलंकरण समारोह में 61 सैन्यकर्मी होंगे पुरस्कृत

author img

By

Published : Feb 23, 2021, 5:37 PM IST

सेना के उत्तरी कमान के अलंकरण समारोह में देश के प्रति उत्कृष्ट सेवा के लिए 61 सैन्यकर्मियों को वीरता एवं विशिष्ट सेवा पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा. समारोह 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.

सैन्यकर्मी
सैन्यकर्मी

जम्मू : सेना के उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल वाई.के. जोशी एक अलंकरण समारोह में देश के प्रति उत्कृष्ट सेवा के लिए 26 इकाइयों के 61 सैन्यकर्मियों को वीरता एवं विशिष्ट सेवा पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र प्रदान करेंगे. यह अलंकरण समारोह 27 फरवरी को आयोजित किया जाएगा.

एक रक्षा प्रवक्ता ने बताया कि उत्तरी कमान का यह अलंकरण समारोह अधिकारियों, जूनियर कमीशंड ऑफिसर्स और जवानों को सम्मानित करने के लिए जम्मू-कश्मीर में उधमपुर सैन्य स्टेशन के ध्रुव ऑडिटोरियम में आयोजित किया जाएगा.

पढ़ें - पूर्व प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई के खिलाफ हो सकती है अवमानना ​​कार्यवाही

उन्होंने बताया कि लेफ्टिनेंट जनरल जोशी 61 सैन्यकर्मियों को वीरता एवं उत्कृष्ठ सेवा पुरस्कार प्रदान करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.