मतदाताओं को रिझाने में जुटे प्रत्याशी, नेमीचंद मीणा ने ग्रामीणों को परोसी चाय
झालावाड़. विधानसभा चुनाव के रण को जीतने के लिए इन दिनों सभी प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने का हर संभव प्रयास कर रहे हैं. कोई मतदाताओं को धोक लगा रहा है तो कोई मंदिरों की पैदल यात्रा कर रहा है. मनोहरथाना सीट से कांग्रेस प्रत्याशी नेमीचंद मीणा कभी खेत में बीज निकालने की मशीन से बीज तैयार करते हुए दिखाई दे रहे हैं तो कभी खेत में ट्रैक्टर चलाकर खेती करते नजर आ रहे हैं. साथ ही उन्होंने एक चाय की दुकान पर खुद ही चाय बनाकर कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को पिलाई. ग्रामीणों को उनका यह अंदाज काफी पसंद आया. भाजपा के गोविंद रानीपुरिया और कैलाश मीणा भी इन दिनों बुजुर्ग मतदाताओं का आशीर्वाद लेते हुए नजर आ रहे हैं.
Loading...