डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने जगतगुरु शंकराचार्य का सिटी पैलेस में किया स्वागत, देखें VIDEO - Jagatguru Shankaracharya welcomed
🎬 Watch Now: Feature Video

उदयपुर. ज्योतिष पीठ के पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का सिटी पैलेस में प्रवास चल रहा है. मेवाड़ के पूर्व राजपरिवार के सदस्य डॉ. लक्ष्यराज सिंह मेवाड़ ने बुधवार को जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती की 51 वेदपाठी ब्राह्मणों की ओर से उच्चारित वेदमंत्रों के साथ सिटी पैलेस में भव्य अगवानी की. डॉ. लक्ष्यराज सिंह ने कहा कि मेवाड़ सदियों से गुरु-शिष्य परंपरा का निर्वहन करता आ रहा है. इसी के तहत शंकराचार्य का मेवाड़ी परंपरानुसार अभिनंदन करके अभिभूत महसूस कर रहा है. जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती और डॉ. लक्ष्यराज सिंह की ज्योतिष पीठ और मेवाड़ राजपरिवार के सदियों से चले आ रहे परस्पर संबंधों पर काफी देर तक चर्चा हुई.