दौसा में बीच सड़क पर पुलिसकर्मियों ने की युवक की धुनाई, वीडियो हुआ वायरल - दौसा का वायरल वीडियो
🎬 Watch Now: Feature Video


Published : Nov 21, 2023, 11:14 PM IST
दौसा. जिले में एक युवक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक युवक के साथ मारपीट करते नजर आ रहे हैं. वहीं, वीडियो को लेकर सिकंदरा थाना प्रभारी मनोहर लाल मीना का कहना है कि जिस युवक के साथ पुलिसकर्मियों की ओर से मारपीट की गई है, वो ट्रक का खलासी है. उन्होंने कहा कि युवक ने शराब पी रखी थी. युवक ट्रक को रास्ते में खड़ा कर उत्पात मचा रहा था. पुलिस ने बताया कि युवक के साथ मारपीट कर रहा दूसरा व्यक्ति ट्रक का मालिक है. पुलिस ने वायरल वीडियो को तीन से चार दिन पुराना बताया है. बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में दो पुलिसकर्मी एक युवक के साथ मारपीट कर रहे है. कुछ देर बाद एक और युवक आता है, जो पुलिस के साथ मिलकर युवक के साथ मारपीट शुरू कर देता है. इस दौरान चौराहे पर काफी भीड़ एकत्रित हो जाती है, लेकिन किसी ने भी युवक को बचाने का प्रयास नहीं किया.