ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023 : मेवाड़ में कांग्रेस का मंथन, गौरव गोगोई बोले- राजस्थान में बनाएंगे सरकार, दावेदारों ने इस बात पर जताया ऐतराज

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 31, 2023, 10:00 PM IST

मेवाड़ की सियासी नब्ज टटोलने के लिए गुरुवार को उदयपुर पहुंचे कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के दावेदारों से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी बैठक में शामिल रहे. हालांकि, कुछ दावेदार नाराज भी दिखे और उन्होंने अपना विरोध भी जाहिर किया.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

उदयपुर में कांग्रेस के मंथन में विवाद

उदयपुर. प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर अब सियासी रंग जमने लगा है. गुरुवार को झीलों की नगरी उदयपुर में कांग्रेस का सियासी मंथन हुआ, लेकिन इस मंथन के बीच टिकट के दावेदारों ने खुलकर अपनी भड़ास निकाली. दरअसल, मेवाड़ की सियासी नब्ज टटोलने के लिए कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष व सांसद गौरव गोगोई उदयपुर आए थे, जहां उन्होंने एक निजी होटल में उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं व टिकट के दावेदारों से मुलाकात की. इस दौरान पूर्व सांसद और पूर्व विधायक भी बैठक में शामिल रहे.

उदयपुर और बांसवाड़ा के कार्यकर्ताओं से भी मिले गोगोई - उदयपुर-बांसवाड़ा संभाग के नेताओं से गोगोई ने चर्चा की. इस दौरान समिति के सदस्य गणेश गोडियाल, अभिषेक दत्त और एआईसीसी के वीरेंद्र सिंह राठौड़ के साथ ही संभाग के अन्य नेता मौजूद रहे, जिनसे गोगोई ने वन टू वन बात की. इसके अलावा कमेटी ने सबसे पहले बांसवाड़ा संभाग के नेताओं से फीडबैक लिया, जिसमें विधानसभा क्षेत्र में पार्टी और दावेदारों की स्थिति को लेकर बातचीत की गई. साथ ही क्षेत्रवार एजेंडे पर भी विस्तार से चर्चा हुई.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस नेताओं ने कहा-30000 से ज्यादा अंतर से हारे उम्मीदवारों का ना दें टिकट

68 नेताओं से मिले गोगोई - वहीं, गुरुवार को उदयपुर पहुंचे स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई ने उदयपुर और बांसवाड़ा संभाग के कुल 68 नेताओं के साथ मुलाकात की. इस दौरान बैठक में गौरव गोगोई के अलावा कमेटी के सदस्य गणेश गोड़ियाल और अभिषेक दत्त भी शामिल रहे, जिन्होंने एक-एक नेताओं से मुलाकात कर क्षेत्र की मौजूदा स्थिति के बारे में जाना. इस बैठक में स्क्रीनिंग कमेटी ने वरिष्ठ नेताओं को भी बुलाया था, जिसमें विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक, हारे प्रत्याशी और लोकसभा और विधानसभा के प्रभारी भी शामिल थे.

कांग्रेस में एकजुटता लाने की कोशिश - बैठक में गौरव गोगोई ने नेताओं से मुलाकात करते हुए एकजुटता लाने की भी कोशिश की है. बैठक के बाद संभाग भर से आए दावेदारों को होटल परिसर के अंदर बुलाया गया, जहां स्क्रीनिंग कमेटी ने बाहर आकर एक-एक व्यक्ति से मुलाकात करते हुए उनके बायोडाटा लिए. हालांकि, इस दौरान जब स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होटल के अंदर चल रही थी, उस दौरान उदयपुर शहर के दावेदारों ने बाहर हंगामा कर दिया. दरअसल, कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ उदयपुर शहर से दावेदारी कर रहे हैं. ऐसे में उनके होटल में प्रवेश करने को लेकर अन्य दावेदार एकदम से नाराज हो गए.

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly election 2023: राजस्थान में ही नहीं दिल्ली में भी गुप्त रूप से चल रहा कांग्रेस के टिकटों पर मंथन

दावेदारों ने विरोध जताते हुए सभी के साथ समान व्यवहार करने की बात कही. नाराजगी को दूर करते हुए व्यवस्था संभाल रहे नेता कुछ देर बाद गौरव वल्लभ को लेकर बाहर निकले और गौरव वल्लभ वहां से रवाना हो गए. इस बात को उदयपुर के नेताओं ने गौरव गोगोई के सामने भी रखी. मीडिया से बात करते हुए गोगोई ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हमें विधानसभा क्षेत्र के मुद्दों की पूरी जानकारी मिले. उन्होंने कहा कि इस बार कांग्रेस राजस्थान में इतिहास रचने जा रही है. हम आगामी विधानसभा चुनाव जीतकर सरकार बनाएंगे.

वल्लभनगर से दावेदारी कर रहे कुबेर सिंह ने जताया विरोध - इस दौरान गौरव गोगोई से मिलने पहुंचे कई दावेदारों से मुलाकात नहीं करने को लेकर कुछ कार्यकर्ता नाराज भी हो गए. वल्लभनगर विधानसभा सीट से कांग्रेस के कुबेर सिंह ने विरोध जताते कहा कि 4 घंटे बाद गौरव गोगोई बाहर निकले, लेकिन कुछ ही समय में वो सभी के आवेदन लेकर निकल गए. उन्होंने कहा कि गोगोई को कार्यकर्ताओं को समय देना चाहिए था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.