ETV Bharat / state

Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस नेताओं ने कहा-30000 से ज्यादा अंतर से हारे उम्मीदवारों का ना दें टिकट

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 28, 2023, 5:35 PM IST

राजस्थान कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष को कांग्रेस नेताओं ने टिकट वितरण को लेकर सुझाव दिए हैं. नेताओं ने कहा कि 30000 से ज्यादा अंतर से हारे उम्मीदवारों को टिकट ना दिया जाए.

Rajasthan Assembly Election 2023: Congress leaders gave suggestions for tickets to screening committee
Rajasthan Assembly Election 2023: कांग्रेस नेताओं ने कहा-30000 से ज्यादा अंतर से हारे उम्मीदवारों का ना दें टिकट

जयपुर. राजस्थान कांग्रेस के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई सोमवार सुबह से कांग्रेस नेताओं के साथ चर्चा कर रहे हैं. आज हुई चर्चा में टिकटों को लेकर सुझाव दिए जा रहे हैं. इसके साथ ही वरिष्ठ नेताओं ने आज स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष गौरव गोगोई के सामने जीत का नया फार्मूला भी रख दिया है.

गौरव गोगोई को कांग्रेस नेताओं ने सुझाव दिया कि जिन नेताओं की 30 हजार से ज्यादा वोटों से हार हुई है, उनके टिकट को सोच समझकर रिपीट किया जाए. दरअसल मंत्रियों की ओर से यह बात कही गई है कि पिछली बार राजस्थान में कांग्रेस पार्टी का माहौल था. कांग्रेस ने सरकार भी बनाई, लेकिन इसके बावजूद जो नेता बड़े अंतर से हारे हैं, उन नेताओं के टिकट पर पार्टी को विचार करना चाहिए. जो नेता अच्छे माहौल में भी चुनाव बड़े अंतर से हारे, क्या उन्हें टिकट देना चाहिए? वहीं आज की बैठक में यह भी सुझाव दिए गए कि जब टिकट देने को लेकर मंथन हो, तो पूर्व सांसदों के नाम पर भी विचार किया जाए क्योंकि जो सांसद चुनाव हारे, वे मोदी लहर में चुनाव हारे थे. ऐसे में उन्हें अगर विधानसभा से मौका दिया जाए, तो पार्टी के जीतने के आसार बढ़ जाएंगे.

पढ़ें: आज से कांग्रेस स्क्रीनिंग कमेटी का राजस्थान में टिकट को लेकर महामंथन, गौरव गोगोई और दोनों सदस्य पहुंचे जयपुर

ईआरसीपी को बनाएं चुनाव में मुद्दा: आज की बैठक में मंत्री महेश जोशी और मुरारी लाल मीणा की ओर से कहा गया कि ईस्ट राजस्थान कैनाल परियोजना (ईआरसीपी) राजस्थान के लिहाज से महत्वपूर्ण परियोजना है. पार्टी को इस योजना को लेकर चुनाव में जाना चाहिए. कांग्रेस पार्टी ने इस योजना के लिए बजट में अलग से प्रावधान किया, जबकि भाजपा के जल शक्ति मंत्री होने के बावजूद इस परियोजना पर कोई काम नहीं किया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.