ETV Bharat / state

कन्हैयालाल मर्डर केस पर बना Rap Song, ट्विटर पर हो रहा ट्रेंड...राठौड़ ने कही ये बात

author img

By

Published : Sep 14, 2022, 11:09 AM IST

Updated : Sep 14, 2022, 5:02 PM IST

Kanhaiyalal is trending on Twitter
कन्हैयालाल Twitter पर हो रहा ट्रेंड

उदयपुर में हुए कन्हैयालाल हत्याकांड (KanhaiyaLal Murder Case) एक बार फिर सुर्खियों में है. बुधवार सुबह से ही ट्विटर पर #KanhaiyaLal ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, हत्याकांड को लेकर एक टीवी रियलिटी शो में एक सिंगर ने गाना गया है. इस गाने के वायरल होने पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी प्रतिक्रिया जताई है.

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में हुए कन्हैया लाल हत्याकांड (KanhaiyaLal Murder Case) का मामला एक बार फिर से सुर्खियों में है. 28 जून को दिनदहाड़े रियाज और गौस मोहम्मद ने मिलकर कन्हैया लाल साहू की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. जिसके बाद इस निर्मम हत्याकांड की गूंज विश्व भर में सुनाई दी थी. लेकिन एक बार फिर कन्हैयालाल हत्याकांड का मामला ट्विटर पर छाया हुआ है. इस गाने के वायरल होने पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने भी प्रतिक्रिया जताई है.

बुधवार सुबह से ही ट्विटर पर #KanhaiyaLal ट्रेंड कर रहा है. दरअसल, कन्हैयालाल हत्याकांड को लेकर एक टीवी रियलिटी शो में एक सिंगर ने गाना गया है. इस गाना के जरिए उन्होंने हत्याकांड से जुड़े हुए सभी पहलुओं का जिक्र किया है.

यह गाना हो रहा वायरल

पढ़ें-कन्हैयालाल हत्याकांड की घटना को बताया सरकार का फेलियर...PFI बैन के सवाल पर साधी चुप्पी

लोगों की अपनी भावनाएं हैं- इस पूरे मामले को लेकर कन्हैया लाल साहू के बड़े बेटे यश साहू ने कहा कि लोगों की अपनी भावनाएं हैं. हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन हमारे पिता के जाने का जो दर्द हमने झेला है वह आज भी हमें हर रोज कमी महसूस कराता है. यश ने कहा कि मैंने भी गाना सुना है, जो ट्विटर और इंस्टाग्राम पर ट्रेंड कर रहा है. इस पूरे गाने में कट्टरता के खिलाफ और मेरे पापा का भी जिक्र किया गया है. जिस तरह से मेरे पिता की निर्मम हत्या की गई, इस जघन्य वारदात से हमारा परिवार आज भी सदमे से बाहर नहीं निकल पाया है.

राजेंद्र राठौड़ की प्रतिक्रिया

पढ़ें- Udaipur Killing : कन्हैयालाल के परिवार का छलका दर्द, कहा- समय पर कार्रवाई होती तो जिंदा रहता घर का 'मुखिया'...हत्यारों को फांसी दो

यश साहू ने कहा कि घर में आज भी पापा की कमी हर रोज महसूस होती है. इस कमी को कोई पूरा नहीं कर पाएगा, लेकिन मेरे पापा के हत्यारे आज भी सलाखों के पीछे हैं उन्हें कब सजा होगी इससे लेकर हमारे पूरे परिवार को आस है. 3 महीने बीत जाने के बाद भी अभी तक हत्यारों को उनकी गुनाहों की सजा नहीं मिल पाई है. यश ने कहा कि सरकार को कोई बड़ा फैसला लेना चाहिए, जिससे इन गुनाहगारों को जल्द सजा मिल पाए.

पढ़ें- Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीदों ने सुनाई हैवानियत की आंखों देखी

बता दें, 28 जून को कन्हैयालाल साहू अपनी दुकान पर थे. इसी दौरान आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद उनके दुकान पर कस्टमर बनकर आए और कुर्ते का नाप देने के दौरान कन्हैया पर धारदार हथियार से हमला कर दिया. जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए और सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल कर दिया. पुलिस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

पढ़ें- बिलखते हुए कन्हैयालाल की पत्नी यशोदा बोली- हत्यारों को फांसी दो...आज उसने हमें मारा है, कल दूसरों को मारेगा

भाजपा नेता राजेंद्र राठौड़ ने कही यह बड़ी बात..
जयपुर. उदयपुर में हुआ कन्हैया लाल हत्याकांड अब रियलिटी शो तक पहुंच गया है. हाल ही में एक टीवी रियलिटी शो में एक सिंगर ने इस हत्याकांड से जुड़ा गाना गाया जिसमें इस घटना के सभी पहलुओं का जिक्र किया गया. यह टीवी शो का वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ ने भी प्रतिक्रिया दी है.

राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि एक निजी चैनल पर जो रियेल्टी शो हुआ उसमें निश्चित तौर पर उदयपुर की जिस घटना का जिक्र हुआ वह मानवता को शर्मसार करने वाला था. राठौड़ ने कहा उदयपुर की घटना दिल को झकझोर देने वाली थी और इस प्रकार की घटना की पुनरावृति इस मुल्क में न हो इस भाव को सिंगर ने दर्शाया है. राठौड़ ने कहा कि मैं समझता हूं कि उनके भाव के साथ देश के बहुत से लोगों के भाव जुड़े हैं और मैं उन्हें इसके लिए धन्यवाद देना चाहता हूं.

28 जून को कन्हैयालाल साहू अपनी दुकान पर थे. इसी दौरान आरोपी रियाज और गौस मोहम्मद दुकान पर कस्टमर बनकर आए और कुर्ते का नाप देने के दौरान कन्हैया पर धारदार हथियार से हमला कर उनकी हत्या कर दी. इस वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गए और सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल कर दिया. पुलिस मामले में अब तक 9 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.

Last Updated :Sep 14, 2022, 5:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.