Udaipur Murder Case: कन्हैयालाल हत्याकांड के चश्मदीदों ने सुनाई हैवानियत की आंखों देखी

author img

By

Published : Jul 2, 2022, 4:30 PM IST

Updated : Jul 2, 2022, 8:30 PM IST

eyewitness Rajkumar Sharma on etv bharat

उदयपुर हत्याकांड (Udaipur Murder Case) के चश्मदीदों ने शनिवार को ईटीवी भारत (eyewitness Rajkumar Sharma on etv bharat) से खास बातचीत में कन्हैयालाल के मर्डर की आंखों देखी बयां की. उन्होंने बताया कि आरोपी किस प्रकार दुकान में आए और कैसे अचानक बड़े-बड़े खंजरों से ताबड़तोड़ वार कर कन्हैयालाल की हत्या की और बाइक से भाग गए.

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में 28 जून को कन्हैयालाल की नृशंस हत्या (Udaipur Murder Case) की वारदात क्षेत्र वासियों के दिलों में दहशत बनकर बैठ गई है. हर कोई इस घटना से आहत भी है. इस हत्याकांड के दौरान दुकान पर काम करने वाले दो साथी भी मौजूद थे. ईश्वर और राजकुमार शर्मा नाम के दो साथी कन्हैयालाल की शॉप पर ही टेलरिंग का काम करते हैं. जब गौस मोहम्मद और रियाज कन्हैया लाल की बहरामी से हत्या कर रहे थे तब ये दोनों भी दुकान पर ही मौजूद थे. इनमे ईश्वर शर्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हालांकि अब उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.

ईटीवी भारत की टीम इस घटना के प्रत्यक्षदर्शी राजकुमार शर्मा (eyewitness Rajkumar Sharma on etv bharat) के घर पहुंची और हत्या के वक्त की वास्तविक तस्वीर या यूं कहें कि 'आंखों देखी' जानने की कोशिश की. घटना के दूसरे चश्मदीद ईश्वर ने भी ईटीवी भारत से बातचीत में मंगलवार के दिन कन्हैया लाल की हत्या के खौफनाक मंजर को बयां किया.

चश्मदीद राजकुमार शर्मा की आंखों देखी

पढ़ें. BJP Udaipur Murder Connection!: हमलावर रियाज की गुलाब कटारिया संग फोटो वायरल, कांग्रेस बोली देश जवाब मांगता है...भाजपा ने किया इनकार

28 जून के दिन गौस और रियाज ने इस तरह उतारा उन्हें मौत के घाट
इस वारदात के चश्मदीद राजकुमार शर्मा ने बताया कि मंगलवार के दिन कन्हैया लाल ने अपने निर्धारित समय पर दुकान खोली थी. दोपहर 2:30 से 3 के बीच दो लोग मोटरसाइकिल पर सवार होकर दुकान पर पहुंचे. इनमें रियाज और गौस मोहम्मद दोनों कन्हैयालाल से कुर्ते की फिटिंग कराने के लिए गए थे. कन्हैया लाल ने दोनों से कहा कि कुर्ते की फिटिंग कर देंगे लेकिन आज नहीं हो पाएगा. इस दौरान मैं और ईश्वर दोनों लोग ही मौजूद थे. इस दौरान वे फिटिंग के लिए नाप लेने लगे कि अचानक दोनों ने मिलकर उन पर ताबड़तोड़ हमला करना शुरू कर दिया. कन्हैयालाल के चीखने की आवाज सुनकर वह और ईश्वर पहुंचे तो उनपर भी हमला करने की कोशिश की गई. इसपर मैं पीछे था इसलिए बच गया लेकिन ईश्वर आगे था तो खंजर लगने से वह काफी घायल हो गया. आरोपी कन्हैयालाल को पकड़कर बाहर भी ले आए और वहां भी उनकी गर्दन पर कई बार हमले करते रहे. हैवानियत इस कदर थी कि कन्हैयालाल के दम तोड़ने तक दोनों आरोपी लगातार उनपर खंजर से हमले करते ही रहे.

पढ़ें. Udaipur Killers In NIA Court: उदयपुर हत्याकांड के चारों आरोपियों को NIA कोर्ट में किया पेश

मुझे मत मारो, मैंने कुछ नहीं किया...
उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास बड़े-बड़े खंजर थे. कन्हैयालाल पर जब दोनों हत्यारे हमला कर रहे थे. उस दौरान कन्हैया यह कहते हुए चिल्ला रहे थे कि 'मुझे मत मारो, मैंने कुछ नहीं किया'. मगर आरोपियों ने कुछ नहीं सुना दोनों ने एक नहीं सुनी लगातार हमला करने के दोनों ने घसीटते हुए उन्हें दुकान के बाहर लेकर आए और उन पर खंजर से ताबड़तोड़ हमला कर दिया.इस दौरान आरोपियों ने अपने हथियारों को बैग में डाले और मोटरसाइकिल पर बैठकर मौके से फरार हो गए. इस दौरान आरोपियों का एक कुर्ता दुकान में ही रह गया.

चश्मदीद ईश्वर लाल

हत्याकांड के दौरान मौजूद ईश्वर ने भी बयां की दास्तां
उदयपुर हत्याकांड में घायल ईश्वर को शनिवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. शनिवार को ईटीवी भारत की टीम ईश्वर से मिली और हत्याकांड के बारे में बातचीत की. इस दौरान ईश्वर ने हत्याकांड के उस खौफनाक मंजर को बयां किया. ईश्वर ने बताया कि वह इस घटना को कभी भूल नहीं पाएंगे.

Last Updated :Jul 2, 2022, 8:30 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.