ETV Bharat / state

विधायक विक्रमादित्य को 13 जनवरी को कोर्ट में होना होगा पेश, पत्नी ने दर्ज करवाया था मामला

author img

By

Published : Dec 14, 2022, 3:57 PM IST

Updated : Dec 14, 2022, 4:51 PM IST

विधायक विक्रमादित्य सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप
विधायक विक्रमादित्य सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप

हिमाचल के शिमला से एमएलए विक्रमादित्य पर पत्नी की ओर से घरेलू हिंसा के मुकदमे में विक्रमादित्य की (Himachal Congress MLA accused of domestic violence) बुधवार को उदयपुर न्यायालय में पेशी होनी थी. जिसे न्यायालय ने बढ़ाकर 13 औऱ 20 जनवरी को पेश होने को कहा है.

विधायक विक्रमादित्य सिंह पर घरेलू हिंसा का आरोप

उदयपुर. हिमाचल कांग्रेस से विधायक विक्रमादित्य सिंह पर उनकी पत्नी सुदर्शना सिंह ने घरेलू हिंसा का आरोप (Himachal Congress MLA accused of domestic violence) लगाया था. इस मामले को लेकर राजस्थान के उदयपुर कोर्ट में बुधवार को विक्रमादित्य को कोर्ट में पेश होना था. लेकिन राजस्थान में न्यायिक कर्मचारी हड़ताल के कारण इस मामले की अगली पेशी दी है. विक्रमादित्य को अब 13 जनवरी को दहेज प्रताड़ना और 20 जनवरी को जीवन यापन के मामले में कोर्ट में पेश होना पड़ेगा.

विक्रमादित्य की पत्नी सुदर्शना के वकील ने बताया कि राजसमंद के आमेट राजघराने की बेटी की शादी 8 मार्च 2019 को पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य के साथ हुई थी. काफी समय साथ रहने के बाद दोनों के बीच संबंध बिगड़ गए. पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की मृत्यु के बाद सुदर्शना सिंह को उदयपुर भेज दिया गया. इस दौरान उनको दहेज के लिए प्रताड़ित किया गया.

पढ़ें. MLA विक्रमादित्य सिंह पर पत्नी ने लगाया प्रताड़ना का आरोप, ACJM कोर्ट उदयपुर में सुनवाई आज

विक्रामादित्य सिंह पर आरोप :अदालत ने विक्रमादित्य सिंह के अलावा प्रतिवादियों के खिलाफ (Himachal Congress MLA Vikramaditya Singh) गैर जमानती वारंट जारी किए हैं. सभी प्रतिवादियों को 14 दिसंबर यानी आज अदालत में पेश होने के लिए कहा गया है. सुदर्शना चूंडावत ने घरेलू हिंसा से महिला संरक्षण अधिनियम की धारा 20 के तहत उदयपुर कोर्ट में शिकायत दर्ज की थी. सुदर्शना ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया कि विवाह के बाद वो अपने ससुराल शिमला आई और कुछ ही समय बाद उसके साथ मानसिक व शारीरिक प्रताड़ना की जाने लगी.

2019 में हुआ था विवाह : शिकायत में कहा गया कि उसका विवाह विधायक विक्रमादित्य सिंह के साथ 8 मार्च 2019 को हुआ था. ये विवाह हिंदू रीति रिवाज से राजस्थान के कणोता गांव में हुई थी. शादी के बाद वो ससुराल में आ गई. यहां उसके साथ प्रताड़ना शुरू हो गई. शिकायत के अनुसार विधायक के परिवार ने उसके परिजनों यानी सुदर्शना के रिश्तेदारों को शिमला बुलाकर उसे जबरन उदयपुर भेजने का आरोप है. सुदर्शना ने अपनी शिकायत में अदालत से आग्रह किया है कि उसके ससुराल वालों को शारीरिक व मानसिक प्रताड़ना न करने के लिए कहा जाए. साथ ही उसे अलग से रहने के लिए मकान की व्यवस्था करने के आदेश भी पारित किए जाएं.

विक्रमादित्य सिंह का राजनीतिक सफर- बता दें, विक्रमादित्य सिंह का राजनीतिक सफर 2013 में शुरू हुआ. 2013 में वे हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी से जुड़े और उन्हें युवा कांग्रेस अध्यक्ष बनाया गया. 2017 तक विक्रमादित्य इस पद पर रहे. विक्रमादित्य के पिता वीरभद्र सिंह 6 बार हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे. 2021 में उनका निधन हो गया. विक्रमादित्य सिंह की मां प्रतिभा सिंह हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. इस साल मंडी लोकसभा उपचुनाव में वीरभद्र की पत्नी और रानी प्रतिभा सिंह ने बीजेपी को हराया था. वहीं, विधानसभा चुनाव 2022 में कांग्रेस की जीत के बाद प्रतिभा सिंह भी सीएम की रेस में शामिल थीं.

Last Updated :Dec 14, 2022, 4:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.