ETV Bharat / state

Assam New Governor: गुलाबचंद कटारिया ने ली असम के राज्यपाल पद की शपथ

author img

By

Published : Feb 22, 2023, 12:31 PM IST

Assam New Governor
Assam New Governor Gulab Chand Kataria

राजस्थान के पूर्व भाजपा विधायक और नेता प्रतिपक्ष रहे गुलाबचंद कटारिया ने असम के नए राज्यपाल के तौर पर गोवाहाटी के कलाक्षेत्र ऑडिटोरियम में शपथ ली. इस मौके पर प्रदेश के मुख्यमंत्री हेमंत बिस्वा शर्मा और राजस्थान भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया और राजेन्द्र राठौड़ मौजूद रहे.

असमिया गमछे और राजस्थानी पगड़ी के साथ गुलाब चंद कटारिया ने ली गवर्नर पद की शपथ

उदयपुर/गुवाहाटी. असम के राज्यपाल के रूप में भाजपा के कद्दावर नेता गुलाबचंद कटारिया ने असम के राज्यपाल के पद की शपथ ली. मुख्य न्यायाधीश संदीप मेहता ने गुलाबचंद कटारिया को शपथ दिलाई इस दौरान बड़ी संख्या में राजस्थान के लोग भी मौजूद रहे. समारोह में कटारिया संग सीएम हेमंत बिस्वा शर्मा भी दिखे. तो वहीं उदयपुर स्थित भाजपा कार्यालय में लाइव टेलीकास्ट लोगों ने देखा.

मेवाड़ का बेटा बना असम का गवर्नर- राजस्थान में चार दशक तक सियासी राजनीति की पिच पर शानदार बैटिंग करने के बाद गुलाबचंद कटारिया ने आज एक नई पारी की शुरुआत की है. राजस्थान भाजपा में कई अहम पदों पर आसीन रहने के साथ उन्होंने पार्टी की बेहतरी के लिए हमेशा तत्परता से काम किया. उन्होंने बड़े ही साधारण परिवार से अपने जीवन की शुरुआत की थी लेकिन बुलंद इरादों और इच्छाशक्ति के बल पर नेक नीयती से काम करते रहे. यही वजह है कि गुलाबचंद कटारिया राजस्थान भाजपा के शीर्ष नेताओं में शुमार हैं.गुलाबचंद कटारिया अब तक 8 बार विधायक जबकि एक बार सांसद रह चुके हैं. वसुंधरा सरकार में गृह मंत्री के पद पर भी रहे और बार नेता प्रतिपक्ष भाजपा राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष की भूमिका भी निभा चुके हैं.

ईटीवी भारत से बताई प्राथमिकता- राज्यपाल पद की शपथ लेने से पहले गुलाबचंद कटारिया ने ईटीवी भारत से बातचीत की थी. कहा था कि उन्हें अब तक जो भी जिम्मेदारी मिली उन्होंने बखूबी निभाने की कोशिश की है. उन्होंने भरोसे के साथ कहा था कि वो असम के राज्यपाल की भूमिका भी संवैधानिक दायरे में रह कर निभाएंगे और विकास कार्यों के लिए काम करेंगे. बोले- बचपन से ही ऐसी शिक्षा मिली जिसमें देश के विकास और राष्ट्र की सेवा की जा सके.

गुलाबचंद कटारिया राजस्थान भाजपा की सियासत में उन नेताओं में शुमार है.जिन्होंने भाजपा को स्थापित करने का काम किया है. यही कारण है.कि मेवाड़ की जनता ने गुलाबचंद कटारिया को बेहद प्यार और सम्मान दिया जिसकी बदौलत वह लगातार विधानसभा में उदयपुर से प्रतिनिधित्व करते आ रहे हैं.राजसमंद जिले के देलवाड़ा इलाके में एक साधारण परिवार में गुलाबचंद कटारिया का जन्म हुआ था. कटारिया के परिवार में उनकी पत्नी और 5 पुत्रियां हैं.

पढ़ें-Exclusive : उदयपुर में कौन होगा गुलाबचंद कटारिया का उत्तराधिकारी ? सामने आया ये बड़ा बयान

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.