ETV Bharat / state

Fake SI arrested in Udaipur : उदयपुर पुलिस ने फर्जी पुलिस उप निरीक्षक को हाईवे से धर दबोचा

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 11, 2023, 8:09 PM IST

राजस्थान पुलिस ने आज बुधवार को एक फर्जी सब इंस्पेक्टर को उदयपुर से धर दबोचा है. गिरफ्तारी के वक्त आरोपी व्यक्ति पुलिस अधिकारी की वर्दी में गाड़ी में बैठा था. फिलहाल पुलिस नकली पुलिस अधिकारी से पूछताछ करने में जुटी है.

Fake SI arrested in Udaipur
उदयपुर में फर्जी पुलिस उप निरीक्षक गिरफ्तार

उदयपुर. राजस्थान की उदयपुर पुलिस ने बुधवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए एक फर्जी उप निरीक्षक को गिरफ्तार किया है. दरअसल उदयपुर के प्रताप नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है. उदयपुर पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि उदयपुर शहर में एक व्यक्ति फर्जी पुलिस उप निरीक्षक बनकर लोगों के साथ धोखाधड़ी कर रहा है. जिस पर त्वरित संज्ञान लेते हुए पुलिस की एक विशेष टीम गठित की गई. नवगठित टीम फर्जी पुलिस अधिकारी की तलाश में जुट गई. टीम को उदयपुर के देबारी इलाके में उप निरीक्षक की वर्दी पहने एक शख्स घूमता हुआ दिखा.

पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा : सूचना पर थाना प्रतापनगर से हिमांशु सिंह थानाधिकारी, सुनील बिशनोई की टीम की ओर से तलाश शुरू की गई. तभी देबारी से ढीकली जाने वाली रोड़ पर एक कार आर जे 27 सीएच 3865 में एक व्यक्ति पुलिस उप निरीक्षक की वर्दी में बैठा मिला. पुलिस ने कार को रुकवाया और पुलिस की वर्दी में बैठे व्यक्ति से पूछताछ की. पुलिस की वर्दी में बैठे व्यक्ति ने अपना नाम देवराज सिंह उर्फ देवेन्द्र सांखला और अपने पिता का नाम प्रेम सिंह सांखला बताया. शुरूआत में आरोपी ने पुलिस की टीम को धमकाने की कोशिश की. परंतु टीम ने उनकी धमकी को नजरअंदाज करते हुए अपनी पूछताछ जारी रखी. पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी की पोल खुल गई.

पढ़ें Ajmer Crime News : फर्जी पुलिस कर्मी बनकर लूट की वारदात को देते थे अंजाम, ईरानी गैंग का सरगना गिरफ्तार

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया ने पुलिस सब इंस्पेक्टर की वर्दी पहन कर वह लोगों से संपर्क साधता था. साथ ही उन्हें अपने पद से उनके उलझे हुए काम कराने की गारंटी देकर उससे पैसे ऐंठता था. फिलहाल उदयपुर पुलिस नकली पुलिस अधिकारी को गिरफ्तार करके उससे पूछताछ कर रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि अब तक उसने कितने व्यक्तियों को अपना शिकार बना चुका है. आरोपी अपने पास हुंडई आई 20 कार रखता है. साथ ही कार के आगे पीछे पुलिस का लोगो लगा कर लोगों को अपने झांसे में लेता था. हालांकि पुलिस ने आरोपी की कार को भी तत्काल प्रभाव से जब्त कर लिया है.

पढ़ें Fake police officer arrested: फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर ठगी करने वाला शातिर आरोपी गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.