ETV Bharat / state

CM गहलोत ने की भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ, PM के मानगढ़ कार्यक्रम पर दिया ये बड़ा बयान

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 11:17 PM IST

Updated : Nov 1, 2022, 10:30 AM IST

सीएम अशोक गहलोत सोमवार देर रात उदयपुर (CM Gehlot in Udaipur) पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया पर बातचीत करते हुए गुजरात के मोरबी में घटित हुए दर्दनाक हादसे पर दुख जताया और घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

CM गहलोत ने की 'भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ
CM गहलोत ने की 'भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ

उदयपुर. प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार देर शाम उदयपुर (CM Gehlot in Udaipur) पहुंचे. डबोक एयरपोर्ट पर कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने सीएम गहलोत का जोरदार स्वागत किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए मुख्यमंत्री गहलोत ने गुजरात के मोरबी में घटित हुए दर्दनाक हादसे पर दुख जताया. वहीं, उस घटना की उच्च स्तरीय जांच की मांग की. इस दौरान उन्होंने राहुल गांधी द्वारा निकाली जा रही भारत जोड़ो यात्रा की जमकर तारीफ की.

सीएम गहलोत ने कहा कि मोरबी गुजरात बेहद दर्दनाक हादसा हुआ. हम लोगों ने इस हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात की है. सीएम गहलोत ने कहा कि इतनी बड़ी जो लापरवाही हुई है, यह भी जांच का विषय है. इस पूरे हादसे की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए. जो इस पूरे मामले में दोषी होंगे जांच के बाद उन्हें सजा मिलनी चाहिए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुजरात सरकार द्वारा इस पूरे मामले की जांच के लिए बनाई गई कमेटी पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा जो दो से तीन अधिकारियों की कमेटी बनाई गई है, उससे लोगों में विश्वास नहीं होगा.

भारत जोड़ो यात्रा की तारीफ

पढ़ें: जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा : डोटासरा, वैभव गहलोत और प्रताप बोले- देश राहुल गांधी के साथ, वैमनस्यता से छुटकारा जरूरी

मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग: सीएम अशोक गहलोत ने कहा कि मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक बनाने को लेकर हम लोगों ने लंबे समय से केंद्र सरकार पर दबाव बनाया है. हम लोगों ने लगातार प्रधानमंत्री मोदी से इसे राष्ट्रीय स्मारक बनाने की अपील की है. यह स्थान आदिवासियों की आस्था का प्रमुख केंद्र है. 1913 के अंदर आदिवासियों ने जो बलिदान दिया है, वह लोगों के बीच में जाना चाहिए. हमारी सरकार ने मानगढ़ में स्मारक बनाया है, लेकिन जब राष्ट्रीय स्मारक की घोषणा बनेगा तो इससे देशभर में लोगों को मालूम पड़ेगा कि आदिवासी समाज के लोगों ने भी देश को आजाद कराने के कोई कमी नहीं छोड़ी.

Last Updated : Nov 1, 2022, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.