ETV Bharat / state

जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा : डोटासरा, वैभव गहलोत और प्रताप बोले- देश राहुल गांधी के साथ, वैमनस्यता से छुटकारा जरूरी

author img

By

Published : Oct 31, 2022, 7:55 PM IST

Updated : Oct 31, 2022, 8:49 PM IST

जयपुर में सोमवार को प्रदेश कांग्रेस ने भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra in Jaipur) निकाली. इसमें कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत, मंत्री महेश जोशी व अन्य कांग्रेस नेता शामिल हुए. इस दौरान डोटासरा ने कहा कि राहुल गांधी के साथ देश वैमनस्यता से छुटकारा चाहता है. यात्रा के दौरान साथ चल रहे राष्ट्रीय युवा परियोजना से जुड़े युवा कांग्रेस की यात्रा से अलग हो गए.

Congress Bharat Jodo Yatra in Jaipur
डोटासरा, वैभव गहलोत, प्रताप बोले-देश राहुल गांधी के साथ चाहता वैमनस्यता से छुटकारा

जयपुर. कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा के समर्थन में सोमवार को राजधानी जयपुर में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के नेतृत्व में जयपुर के ओटीएस से जेडीए सर्किल तक भारत जोड़ो यात्रा (Congress Bharat Jodo Yatra in Jaipur) निकाली. इस दौरान डोटासरा, मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास, आरसीए अध्यक्ष वैभव गहलोत ने राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा की सराहना करते हुए कहा कि देश राहुल गांधी के नेतृत्व में वैमनस्यता से छुटकारा चाहता (Congress targets BJP in Bharat Jodo Yatra) है.

इस दौरान डोटासरा ने कहा कि देश में नफरत को दूर कर एकता के सूत्र में पिरोने वाले राहुल गांधी की भावना को देश में समर्थन मिल रहा है. 6 दिसंबर को जब राजस्थान में भारत जोड़ो यात्रा प्रवेश करेगी, तो उसे यहां भी ऐतिहासिक समर्थन मिलेगा. वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर डोटासरा ने कहा कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान आ रहे हैं, लेकिन उनसे आम जनता को लेकर कोई घोषणा की उम्मीद नहीं है. अगर मानगढ़ धाम को लेकर प्रधानमंत्री कोई घोषणा करते हैं तो वह उसका स्वागत करेंगे.

जयपुर में भारत जोड़ो यात्रा

वहीं, वैभव गहलोत ने कहा कि राजस्थान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा होना है. इससे कांग्रेस पार्टी को उम्मीद है कि इआरसीपी और मानगढ़ धाम को राष्ट्रीय स्मारक घोषित करने की मांग पर प्रधानमंत्री ध्यान देंगे.

राष्ट्रीय युवा परियोजना के प्र​तिनिधियों ने यात्रा से क्यों बनाई दूरी...

पढ़ें: धर्मेंद्र राठौड़ और गावड़िया को डोटासरा की चेतावनी, कहा- मर्यादा में रहें...गाइडलाइन का ध्यान रखें

कांग्रेस ने यात्रा हाइजेक की तो वापस निकले युवा परियोजना के प्रतिनिधि: राष्ट्रीय युवा परियोजना से जुड़े विभिन्न राज्यों के युवा कार्यकर्ता इस यात्रा में तिरंगा लेकर शामिल हुए. लेकिन हालात उस समय अजीबोगरीब हो गए, जब डॉ एसएन सुब्बा राव से जुड़ी संस्था राष्ट्रीय युवा परियोजना के अलग-अलग राज्यों से आए लोग कांग्रेस के साथ जाने से असहज हो गए. यही कारण रहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता तो आगे निकल गए और बाकी युवा पीछे रह गए. करीब 2 किलोमीटर के गैप में उन्होंने यह यात्रा पूरी की. इस दौरान विभिन्न राज्यों से आए इन युवाओं ने कांग्रेस पार्टी से अलग होकर यात्रा पूरी की.

Last Updated : Oct 31, 2022, 8:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.