ETV Bharat / state

बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे ली शरण, करंट फैलने से 2 की मौत, 2 घायल

author img

By

Published : Aug 9, 2022, 8:55 PM IST

4 men took shelter under a tree in rain, 2 dead due to electric current
बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे ली शरण, विद्युत लाइन टकराई पेड़ से, करंट फैलने से 2 की मौत, दो घायल

उदयपुर के सलूंबर थाना क्षेत्र के अदकालिया चौराहे के पास एक पेड़ के नीचे खड़े चार लोग करंट की चपेट में आ गए. हादसे के चलते दो लोगों की मौत हो (2 dead due to electric current) गई, जब​कि दो घायल हो गए. दरअसल, बारिश से छिपने के लिए ये लोग पेड़ के नीचे गए थे. इस दौरानप पेड़ के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन के पेड़ से टकराने से करंट दौड़ गया. इसकी चपेट में आए चार में से दो की मौत हो गई.

उदयपुर. जिले में विश्व आदिवासी दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया. लेकिन सलूंबर थाना क्षेत्र के आदिवासी कार्यक्रम के बाद एक हादसा हो गया. सलूंबर थाना क्षेत्र के अदकालिया चौराहे के पास हाई वोल्टेज लाइन के नीचे पेड़ के पास खड़े चार लोग विद्युत करंट की चपेट में आने से गंभीर रूप से झुलस गए.

घायलों को आनन-फानन में प्राथमिक उपचार के बाद उदयपुर रेफर किया गया. इस दौरान दो लोगों की झुलसने से मौत हो (2 dead due to electric current) गई. जबकि 2 लोगों का एमबी अस्पताल में फिलहाल इलाज जारी है. उदयपुर एसपी विकास शर्मा ने बताया कि इस घटना में 2 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि अन्य दो लोगों का इलाज जारी है. स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार विश्व आदिवासी दिवस पर आयोजित कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद अचानक बारिश शुरू हुई. ऐसे में कुछ लोग पेड़ के नीचे चले गए. जहां पेड़ के ऊपर से जा रही विद्युत लाइन के पेड़ से टकराने से दौड़े करंट के कारण 4 लोग झुलस गए. स्थानीय लोग घायलों को अस्पताल ले गए.

पढ़ें: Indore Viral Video: डीजे पर नाच रहे युवकों को लगा करंट, 1 कावड़िए की मौत 4 गंभीर घायल, सामने आया लाइव वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.