ETV Bharat / state

टोंक : महिलाओं ने रेप पीड़िता और उसकी मां को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा, VIDEO वायरल....3 गिरफ्तार

author img

By

Published : Mar 9, 2021, 9:01 PM IST

Updated : Mar 10, 2021, 8:11 AM IST

Mother-daughter stripped and beaten, Tonk News
महिलाओं ने मां-बेटी को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा

टोंक जिले से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला एक मामला सामने आया है. पचेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में किसी विवाद को लेकर मां बेटी को कुछ महिलाओं ने जमकर पीटा और उन्हें बीच सड़क सबके सामने निर्वस्त्र कर बेइज्जत किया. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर भी वायरल कर दिया. फिलहाल, पुलिस ने मामले में पांच लोगों को चिन्हित कर तीन को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, दो महिलाओं को भी हिरासत में लिया गया है.

टोंक. जिले के पचेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में महिलाओं की ओर से मां और बेटी को जमकर पीटने और निर्वस्त्र कर अमानवीय कृत्य किए जाने का मामला सामने आया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रहा है. घटना के बाद से परिजनों में गहरा रोष व्याप्त है. मामले की जांच मालपुरा डीवाईएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ कर रहे हैं.

महिलाओं ने मां-बेटी को निर्वस्त्र कर सरेआम पीटा

पढ़ें- अजमेर-ब्यावर रिश्वत मामला: एसीबी ने दलाल कैलाश कुमावत को भेजा जेल

जानें क्या है पूरा मामला...

पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि पचेवर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी मां-बेटी की ओर से 15 फरवरी को लांबाहरिसिंह थाने में मामला दर्ज करवाया गया था. रिपोर्ट में पीड़ित लड़की ने बताया कि उसके समाज के ही युवक उसे जबरन अपने साथ ले गए और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद युवक के परिजनों ने उन्हें राजीनामे के लिए उनके घर पर बुलाया. जहां युवक के ससुराल पक्ष की महिलाओं ने दोनों मां-बेटी के साथ जमकर मारपीट की.

चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने बताया कि महिलाओं ने दोनों मां-बेटी के साथ मारपीट की और उनके कपड़े फाड़ निर्वस्त्र करते हुए अमानवीय कृत्य किया. इस घटना से सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात तो यह है कि मां बेटी को सरे राह निर्वस्त्र करने और उनकी अस्मत को तार तार करने वाली भी खुद महिलाएं हैं.

पढ़ें- डूंगरपुर: 4 सूने घरों को चोरों ने बनाया निशाना, नकदी और जेवरात लेकर फरार

बता दें, मामले की जांच महिला प्रताड़ना सेल टोंक पुलिस उपाधीक्षक अशोक बुटोलिया कर रहे थे, जिनका हाल ही में स्थानांतरण हो जाने के बाद मामले की जांच अब मालपुरा पुलिस उपाधीक्षक चक्रवर्ती सिंह राठौड़ को मिली है. घटनाक्रम के 22 दिन बीत जाने के बावजूद जांच अधिकारी बुटोलीया की ओर से घटना में दोषियों के विरुद्ध पुलिस कार्रवाई करने और आरोपियों की गिरफ्तारी में शिथिलता बरतने से पीड़ित परिजनों में गहरा रोष व्याप्त है.

मामले की जांच अब 2 दिन पहले मालपुरा डीवाईएसपी राठौड़ को मिली है, जिसकी जांच में डीवाईएसपी ने घटनास्थल का जायजा लेते हुए पीड़ित मां-बेटी से और उनके परिजनों से मिलकर कई साक्ष्य जुटाए हैं. डीएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड़ ने जानकारी दी कि Video के आधार पर मारपीट करने वाले 5 लोग चिन्हित कर उनमें से 3 पुरुषों को गिरफ्तार कर 2 महिलाओं को हिरासत में लिया है.

Mother-daughter stripped and beaten, Tonk News
पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की घटना की निंदा

पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने की घटना की निंदा

पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्वीट कर इस घटना की निंदा की है. उन्होंने इस घटना को राजस्थान की छवि को शर्मसार कर देने वाली बताया है. उन्होंने लिखा कि 'पहले बेटी का अपहरण किया, फिर तलाशते हुए मां पहुंची तो दोनों को बंधक बनाकर निर्वस्त्र करके पीटा... यह मामला जितना भयावह है, उससे कहीं ज्यादा राजस्थान को शर्मसार कर देने वाला. प्रदेश की छवि को कलंकित कर देने वाली घटना की जितनी निंदा की जाए कम है.

Last Updated :Mar 10, 2021, 8:11 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.