ETV Bharat / state

कोरोनाः सांसद जौनापुरिया ने 45 लाख की स्वीकृति की जारी

author img

By

Published : Mar 27, 2020, 9:22 PM IST

टोंक में शुक्रवार को सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट बांटे. साथ ही जनता से वादा किया है कि किसी को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. वहीं सांसद ने सैनिटाइजर और मास्क के लिए कलेक्टर को 20 लाख की स्वीकृति भी दी है.

सांसद ने जरुरतमंद को बांटा भोजन, MP distributed food to needy
सांसद जौनापुरिया ने 45 लाख की स्वीकृति की जारी

टोंक. कोरोना पर अलर्ट के बीच देश में जारी लॉकडाउन में टोंक-सवाई माधोपुर सांसद सुखबीर सिंह जौनापुरिया ने पिछले दो दिनों में टोंक और सवाई माधोपुर की जनता से वादा किया है कि किसी को भूखा नहीं रहने दिया जाएगा. वहीं सांसद ने सैनिटाइजर और मास्क के लिए कलेक्टर को 20 लाख की स्वीकृति भी दी है.

सांसद जौनापुरिया ने 45 लाख की स्वीकृति की जारी

सवाई माधोपुर में उन्होंने 25 लाख की स्वीकृति का पत्र जिला कलेक्टर को सौंपा और प्रसाशन से दोनों जिलों में अपने निजी खर्चे पर गरीबों और जरूरतमंद लोगों की मदद में खाने के पैकेट और खाद्य सामग्री पहुंचाना शुरू करने की बात कही.

कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुखबीर जौनापुरिया ने मास्क, सैनिटाइजर, हैन्ड ग्लब्स, राशन किट और फूड पैकेट सामग्री की मदद का भरोसा दिलाया है. वहीं टोंक में सांसद ने शुक्रवार को निजी खर्च पर भोजन के पैकेट बांटने के बाद सवाईमाधोपुर सर्किट हाउस में बीजेपी के जिला पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की.

उसके बाद सीमेंट फैक्ट्री में और गाड़ियां लुहारों को खाने के पैकेट और खाद्य सामग्री वितरित की. सवाईमाधोपुर जिले की चारों विधानसभाओं के लिए सांसद निधि से 25 लाख रूपये का पत्र जिला कलेक्टर को दिया.

पढ़ेंः सुनो सरकार! मुझे खाना नहीं, मेरे घर जाना है...

बता दें कि एक जनप्रतिनिधि के साथ सामाजिक सरोकार निभाने की जरूरत को महसूस कर सुखबीर जौनापुरिया दोनों जिलों में पहले ऐसे जनप्रतिनिधि है जो हजारों की तादाद में पिछले दो दिनों से शहर, गांव और मोहल्लों में घूम कर खाने के पैकेट बांटने के साथ खाद्य सामग्री के पैकेट भी बांट रहे है और वादा कर रहे है कि कोई कमी नहीं आने देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.