ETV Bharat / state

कोरोना संकट में दिन-रात काम कर रहे 'स्वच्छता सेनानियों' का फूल मालाओं से सम्मान

author img

By

Published : Apr 12, 2020, 10:20 AM IST

सफाई कर्मचारियों का सम्मान, Honored cleaning workers
सफाई कर्मचारियों का सम्मान

टोंक में शनिवार को कोरोना महामारी के खिलाफ फ्रंट फुट पर लड़ रहे सफाई कर्मचारियों का फूल-मालाओं से सम्मान किया गया. साथ ही प्रशंसा पत्र भी दिया गया.

टोंक. वैश्विक महामारी कोरोना के खिलाफ दिन-रात काम कर रहे सफाई कर्मचारियों का शनिवार को फूलों से स्वागत किया गया. कोरोना के कारण लगे लॉकडाउन के दौरान इस समय शहर को स्वच्छ और साफ सुथरा रखने की जिम्मेदारी सफाई कर्मचारियों पर है. ऐसे में यह योद्धा पहले के मुकाबले में ज्यादा मेहनत से काम कर रहे हैं.

ऐसे कर्मचारियों का मान सम्मान बढ़ाने के लिए शहरवासी भी अब आगे आने लगे हैं. इसी क्रम में देवली शहर के ब्लॉक कांग्रेस महामंत्री और वार्ड 7 के प्रतिनिधि चांदमल जैन की ओर से नगरपालिका अधिषाशी अधिकारी सुरेश कुमार मीणा और उनके नेतृत्व में कार्य कर रहे पालिका के कर्मचारियों को वार्ड में बुलाकर सम्मानित किया गया.

पढ़ें: भीलवाड़ा: 9 और Corona संक्रमित ठीक होकर घर लौटे, कलेक्टर ने गुलाब देकर किया विदा

कोरोना के खिलाफ जारी जंग में ये लोग जान की बाजी लगा, शहर के हर गली मोहल्ले में हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करने और साफ-सफाई का कार्य कर रहे हैं. ऐसे कर्मचारियों का हौसला बढ़ाने के लिए कांग्रेस नेता चांदमल जैन और वार्ड वासियों की ओर से सभी कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र दिया. इसके साथ ही पुष्प वर्षा कर माला एवं पगड़ी पहनाकर तालियां के साथ स्वागत किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.