ETV Bharat / state

टोंक: खेत में खाद डालते समय करंट की चपेट में आया युवक, मौत

author img

By

Published : May 29, 2021, 2:24 AM IST

Tonk News,  death of young man due to electric current
करंट लगने से युवक की मौत

टोंक जिले में गुरुवार को एक युवक की करंट की चपने में आने से मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. युवक खेत में ट्रैक्टर से खाद डाल रहा था.

टोंक. जिले के दूनी तहसील क्षेत्र के डाटुंडा गांव में गुरुवार रात को करंट की चपेट में आने से एक युवक की मौत (Death due to electric current) हो गई. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर दूनी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. मृतक युवक का शुक्रवार को पोस्टमार्टम किया गया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.

पढ़ें- दिनदहाड़े चलती कार में डॉक्टर दंपती की गोली मारकर हत्या

बैरवा महासभा देवली के तहसील उपाध्यक्ष राजाराम लालावत ने बताया कि डाटूंडा गांव निवासी महेन्द्र कुमार पुत्र प्रभूलाल बैरवा अपने खेत पर ट्रैक्टर-ट्रॉली से गोबर का खाद डाल रहा था. इस दौरान खेत से गुजर रही 11 केवी विद्युुत लाइन के तार ट्रैक्टर-ट्रॉली के संपर्क में आ गया. इससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई.

ट्रक की टक्कर से टूटी भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा

टोंक जिले के टोडारायसिंह कस्बे में शुक्रवार को भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा (Statue of Bhimrao Ambedkar) टूटने से सामाजिक कार्यकर्ताओं में रोष देखने को मिला. कार्यकर्ताओं ने मामले को लेकर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया, जिसके बाद पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बेरवा ने बताया कि शहर के बस स्टैंड पर अंबेडकर सर्किल पर लगी बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar) की मूर्ति दुर्घटनावस शुक्रवार को टूट गई थी. इस पर समाज के लोगों ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया. उन्होंने बताया कि मामले को लेकर लोगों में काफी रोष था. लोगों ने चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने और नई मूर्ति लगाने की मांग रखी. जिस पर उपखंड अधिकारी ने सर्किल पर एक महीने में नई प्रतिमा लगाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद मामला शांत हुआ.

अधिवक्ताओं के लिए टीकाकरण कैंप का आयोजन

टोंक में शुक्रवार को अधिवक्ताओं के लिए कोरोना टीकाकरण कैंप (Corona Vaccination camp) का आयोजन किया गया. टीकाकरण कैंप का आयोजन जिला अभिभाषक संघ टोंक के सहयोग से न्यायालय परिसर टोंक के बार रूम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक के तत्वावधान में किया गया.

इस दौरान कोरोना गाइडलाइन (Corona Guideline) की पालना करते हुए वैक्सीनेशन किया गया. बता दें, शुक्रवार को टोंक में करीब 300 अधिवक्ताओं और उनके परिजनों का वैक्सीनेशन किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.