Gehlot In Sriganganagar: कार्यकर्ताओं को CM ने दिया 'प्रेम मंत्र', मंच से बोले- झगड़े से परिवार ऊपर नहीं उठ पाता है

author img

By

Published : Jan 20, 2023, 4:40 PM IST

Updated : Jan 20, 2023, 4:47 PM IST

Gehlot In Sriganganagar

हाथ से हाथ जोड़ो अभियान को सफल बनाने के लिए CM अशोक गहलोत एड़ी चोटी का दम लगा रहे हैं. इस बीच पूर्व उप मुख्यमंत्री और मुख्यमंत्री के बीच रस्साकशी भी जारी है (Gehlot In Sriganganagar). इन दिनों पायलट भ्रष्टाचारियों पर लगाम लगाने की सलाह सरकार को देते नजर आ रहे हैं तो वहीं गहलोत इशारों इशारों में अपनी बात कह दे रहे हैं. श्रीगंगानगर में कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने परिवार में शांति की महत्ता का मंत्र दिया.

झगड़े से परिवार ऊपर नहीं उठ पाता है

श्रीगंगानगर. 24 घंटे भी नहीं गुजरते कि कांग्रेस के भीतर का कलह सार्वजनिक मंच से जाहिर कर दिया जाता है (Gehlot In Sriganganagar). वो भी उन मानिंदों के हाथ जिन पर पार्टी को भरोसा है. जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल में पायलट ने अपने मन की कही तो श्रीगंगानगर में सीएम ने संकेतों के जरिए मतभेद के साइड इफेक्ट गिनवाए. हाथ से हाथ जोड़ो अभियान के तहत कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन यहां किया गया था. मंच पर राजस्थान कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा भी मौजूद थे.

गहलोत का प्रेम मंत्र- भाजपा को देश में वैमनस्यता फैलाने के लिए दोषी ठहराते हुए सीएम ने आपसी भाईचारे और प्रेम की बात की. बोले- मैं जब संसद में था तो ये मात्र 2 थे लेकिन फिर इन्होंने धीरे धीरे जातिवाद, धार्मिकता, साम्प्रदायिकता फैला कर संख्या बढ़ा ली, सिस्टम में आ गए. इसके बाद गहलोत ने कार्यकर्ताओं से इंसानों के बीच आपसी प्यार मोहब्बत बनाए रखने की बात कही. बोले- प्रेम से रहना चाहिए. परिवार में झगड़े होते हैं और इससे परिवार ऊपर नहीं उठ पाता है.

मैं नहीं थकूंगा- मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा से देश में एक नया संदेश गया है.अब हाथ से हाथ जोड़ो अभियान की शुरुआत की जा रही है जिससे ग्राउंड जीरो तक के कार्यकर्ता तक पहुंचा जाएगा. दावा किया कि आप लोग मांगते-मांगते थक जाओगे मैं देते-देते नहीं थकूंगा. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा कि श्रीगंगानगर में पिछले 4 साल में ढेरों विकास कार्य हुए हैं और आने वाले साल में भी काफी विकास कार्य होंगे. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने संबोधन में बाड़मेर रिफाइनरी का भी जिक्र किया और कहा कि भाजपा की वसुंधरा सरकार ने इस काम को रुकवा दिया जिससे उसकी लागत दोगुना हो गई है.

पढ़ें- Pilot On Old Scams: पायलट ने उखाड़े गड़े मुर्दे, प्रदेश सरकार को दिलाई ललित मोदी की याद...दी सलाह

सुखजिंदर रंधावा ने माना हम पीछे रह गए- राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा ने कहा कि उनका श्रीगंगानगर से विशेष लगाव है. दावा किया कि यदि किसानों की मांगे पूरी कर दी जाएं तो हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में एक भी सीट बीजेपी को नहीं जाएगी. उन्होंने माना कि कांग्रेस कार्यकर्ता का सम्मान करने में पीछे रह गई है लेकिन भरोसा दिलाया कि अब इस ओर कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी. हर कार्यकर्ता का सम्मान होगा.

रंधावा ने सलाह दी कि ब्लॉक अध्यक्षों को मंच पर आगे की ओर बिठाना जाए. रंधावा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी सबसे ऊपर है और कार्यकर्ता इसके नीचे हैं. उन्होंने कहा कि जो नेता पार्टी से ऊपर उठकर बातें करते हैं उन्हें बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. सम्मेलन में राजस्थान प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, प्रभारी मंत्री गोविंद मेघवाल, विधायक राजकुमार गौड़, विधायक गुरमीत कुनर, विधायक जगदीश जांगिड़, प्रभारी जियाउर रहमान सहित अनेक कांग्रेस के नेता मौजूद रहे.

Last Updated :Jan 20, 2023, 4:47 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.