ETV Bharat / state

बाइक चोरी के विवाद में दो सगे भाइयों ने की युवक की हत्या, मामले की जांच में जुटी पुलिस

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 17, 2023, 5:10 PM IST

Youth murdered over bike theft dispute
Youth murdered over bike theft dispute

Youth murdered over bike theft dispute, सिरोही के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के उपलागढ़ में बाइक चोरी के विवाद में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. मामले की जांच में जुटी पुलिस की ओर से बताया गया कि दो सगे भाइयों ने मिलकर युवक की हत्या की है. वहीं, मृतक के भाई ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है.

सिरोही. जिले के आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के उपलागढ़ में बाइक चोरी की घटना को लेकर विवाद हो गया, जिसमें एक युवक की जान चली गई. दो सगे भाइयों ने मिलकर युवक की हत्या कर दी. घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है. सदर थानाधिकारी हरचंद देवासी ने बताया कि उपलागढ़ निवासी भरमाराम गुजरात के इकबालगढ़ में मजदूरी का काम करता था. कुछ दिन पहले ही भरमाराम के साले की बाइक चोरी हो गई थी. हालांकि, सात दिन बाद बाइक मिल गई थी.

जानें पूरा मामला : बाइक चोरी के मामले को लेकर भारमाराम के साले और उपलागढ़ निवासी मेलाराम और वालाराम के बीच विवाद भी चल रहा था. इसी बीच शनिवार शाम को भरमाराम उपलागढ़ गया था, तभी मेलाराम और वालाराम पुत्र जोना गरासिया भरमाराम के घर पहुंचे और बाइक चोरी के मामले में उसका नाम लेने और भरमाराम के साले के साथ चल रहे विवाद के चलते चाकू और कुल्हाड़ी से वार कर भरमाराम को लहूलुहान कर दिया, जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के कोटा में कोचिंग छात्र की हत्या मामले में 3 युवक गिरफ्तार, 4 छात्रों को किया निरुद्ध

घटना की सूचना के बाद सीओ अचल सिंह देवड़ा, सदर थानाधिकारी सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पंहुचा और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. वहीं, रविवार को मामले की गंभीरता को देखते हुए उपलागढ़ में सदर थाना पुलिस के साथ ही आरएसी जाब्ते की तैनाती की गई. साथ ही पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया. पुलिस की ओर से बताया गया कि मृतक के शरीर पर गहरे चोट के निशान देखे गए हैं. इससे साफ है कि धारदार हथियार से उस पर हमला किया गया था, जिसमें उसकी मौत हो गई. मामले में मृतक के भाई शंकर पुत्र मोती गरासिया की रिपोर्ट पर हत्या का मामला दर्ज कर पुलिस केस की जांच में जुट गई है. साथ ही आरोपियों की तलाश में उनके संबंधित ठिकानों पर दबिश दी रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.