ETV Bharat / state

सिरोही छात्रसंघ चुनाव में 4 कॉलेजों में एबीवीपी, 3 में एनएसयूआई ने लहराया परचम

author img

By

Published : Aug 27, 2022, 8:59 PM IST

सिरोही के 7 महाविद्यालयों में सम्पन्न छात्रसंघ चुनाव में 4 में एबीवीपी को जीत हासिल हुई. जबकि 3 कॉलेजों में एनएसयूआई ने कब्जा जमाया. जिले के लॉ कॉलेज, महिला महाविद्यालय, रेवदर महाविद्यालय और आबूरोड़ महाविद्यालय में एबीवीपी का पैनल विजयी रहा. पिंडवाड़ा के राजकीय महाविद्यालय और पीजी कॉलेज में एनएसयूआई को जीत मिली.

Student union election result Sirohi, ABVP won 4 and NSUI 3 colleges
सिरोही छात्रसंघ चुनाव में 4 कॉलेजों में एबीवीपी, 3 में एनएसयूआई ने लहराया परचम

सिरोही. जिले के 7 महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव के परिणाम शनिवार को जारी हो गए. इन 7 महाविद्यालयों में से 4 महाविद्यालय पर एबीवीपी व 3 महाविद्यालय पर एनएसयूआई ने अपना कब्जा किया (Student union election result Sirohi) है.

सिरोही के लॉ कॉलेज और महिला महाविद्यालय में एबीवीपी ने अपना परचम लहराया. यहां अध्यक्ष पद पर रेखा माली ने अपने प्रतिद्वंदी को 8 वोटों से हराया. महासचिव पद पर एबीवीपी के नितेंद्र सिंह राठौड़ ने अपने प्रतिद्वंदी को 12 मतों से हराया. संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी के अंकित कुमार ने 24 वोटों से जीत दर्ज की. लॉ कॉलेज में अध्यक्ष पद पर रेखा माली ने 8 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं महिला महाविद्यालय से मुन्ना कुंवर को 175 वोट मिले. उन्होंने 4 वोटों से जीत दर्ज की. वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए एबीवीपी की खुशबू मीणा ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 34 मतों से हराया. महासचिव पद के लिए एबीवीपी की कुसुम कंवर जैतावत ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी को 59 वोटों से हराया. संयुक्त सचिव के लिए एबीवीपी की निकिता कुमारी 14 मतों से जीतीं.

पढ़ें: JNVU Election, SFI के अरविंद सिंह भाटी का परचम, 905 वोटों से जीते

पीजी कॉलेज में 3 पदों पर NSUI का कब्जा: सिरोही के पीजी कॉलेज में एनएसयूआई के राहुल पुरोहित ने अपने प्रतिद्वंदी आशा सिंह देवड़ा को 30 वोटों से हराया. उपाध्यक्ष पद पर एनएसयूआई उम्मीदवार आरती कुमारी ने, महासचिव पद पर एनएसयूआई के हिमांशु सोलंकी और संयुक्त सचिव पद पर एबीवीपी की उम्मीदवार आरती वैष्णव ने जीत दर्ज की है. पिंडवाड़ा के राजकीय महाविद्यालय में 4 सीटों पर एनएसयूआई ने कब्जा जमाया. जिसमें अध्यक्ष पद पर नितिन आढा 142 मतों से, उपाध्यक्ष पद पर मंजू गरासिया 164 मतों से, महासचिव पद पर रमेश कुमार 115 मतों से व संयुक्त सचिव पद पर पीनल परमार 164 मतों से जीत दर्ज की. इसके बाद एनएसयूआई के कार्यकर्ता महाविद्यालय के बाहर एकत्रित हुए तथा जमकर नारेबाजी करते हुए जश्न मनाया तथा विजय जुलूस निकाला.

पढ़ें: महारानी कॉलेज से मानसी वर्मा जीतीं, जीत के बाद कही ये बात

रेवदर महाविद्यालय में एबीवीपी का पैनल जीता: रेवदर के मातुश्री शांताबा हजारीमल केपी संघवी राजकीय महाविद्यालय में पहली बार हो रहे छात्रसंघ चुनाव में एबीवीपी का पैनल जीता. यहां अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के विपुल कुमार 268 वोट से विजेता रहे. उपाध्यक्ष पर करता राम मेघवाल, महासचिव पद पर अशोक रावल, संयुक्त सचिव पद पर आरती कुमारी विजेता घोषित हुई. आबूरोड महाविद्यालय की चारों सीटों पर एबीवीपी का कब्जा रहा. यहां अध्यक्ष पद पर एबीवीपी के छतर सिंह ने जीत हासिल की. उपाध्यक्ष पद पर प्रथा राम गरासिया, महासचिव पद पर विनीता बैरवा व संयुक्त सचिव पद पर नरेश शर्मा ने जीत हासिल की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.