ETV Bharat / state

भाजपा वाले भड़काने दिल्ली से आ रहे हैं, इनकी बातों में मत आना: अशोक गहलोत

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 21, 2023, 4:52 PM IST

Updated : Nov 21, 2023, 9:40 PM IST

Rajasthan Assembly Election 2023: सीएम अशोक गहलोत मंगलवार को कांग्रेस प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करने सिरोही पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भाजपा वाले दिल्ली से आ रहे हैं, इनकी भड़काऊ बातों में नहीं आना है.

CM Gehlot attacks BJP
अशोक गहलोत

गहलोत ने जनता से की अपील, नहीं आएं भाजपा की बातों में...

सिरोही. राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर नेताओं का दौरा जारी है. मंगलवार को सिरोही विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी संयम लोढ़ा के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करने सीएम अशोक गहलोत सिरोही पहुंचे. इस दौरान सभा में अशोक गहलोत ने कहा कि भाजपा वाले दिल्ली से आ रहे हैं, इनके भड़काने में जनता को नहीं आना है.

सभा को सम्बोधित करते हुए अशोक गहलोत ने कहा कि सिरोही में कांग्रेस ने संयम लोढ़ा को टिकट दिया है. संयम लोढ़ा ने सिरोही के विकास को लेकर विधानसभा से लेकर देशभर में पैरवी की. जो हमेशा आपके सुख दुःख में साथ रहा. जो हमेशा जनता की तकलीफ में खड़ा रहा. अगर उसका साथ दोगे, तो आने वाले में हर समय वह आपके साथ रहेगा.

पढ़ें: राजस्थान में कांग्रेस का घोषणा पत्र जारी, 'सात गारंटी' और जातीय जनगणना समेत किए ये बड़े वादे

उन्होंने कहा कि जितना काम 5 साल में हुआ है, ऐसा काम आज तक नहीं हुआ. कई कॉलेज सिरोही में खुले, मेडिकल कॉलेज खुला. आगे भी जो चाहोगे, वह आपको मिलेगा. मैंने संयम लोढ़ा से कहा था कि तुम मांगते-मांगते थक जाओगे, मैं देते नहीं थकूंगा. हमारी सरकार ने कई फैसले किए. 25 लाख का बीमा बढ़ाकर 50 लाख किया जाएगा. देश में महंगाई की मार है, बेरोजगारी है. ऐसे में राजस्थान में सब कुछ इलाज फ्री है.

पढ़ें: मुख्यमंत्री गहलोत व रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने किया केंद्र पर हमला, बोले- इंडिया गठबंधन आवश्यक, लोकतंत्र खतरे में

गहलोत ने कहा कि सरकार आने पर 400 रुपए में गैस का सिलेंडर मिलेगा. 40 लाख फोन बांट चुके हैं, सरकार बनते ही 1 करोड़ फोन बाटेंगे. गौशाला के लिए 3 हजार करोड़ खर्च किए हैं. 10 लाख युवाओं को रोजगार का वादा किया है. 7 गारंटी प्रदेशवासियों को दी है. घर की मुखिया को 10 हजार प्रति वर्ष देंगे. गोबर सरकार खरीदेगी. छात्रों के लिए अंग्रेजी शिक्षा की गारंटी दे रहे हैं. सरकार कॉलेज के बच्चों को लैपटॉप देगी.

पढ़ें: भाजपा का ये बड़ा अल्पसंख्यक चेहरा हुआ कांग्रेस में शामिल, सीएम ने पीएम से पूछे 7 सवाल

उन्होंने कहा कि ओपीएस का फायदा सरकारी कर्मचारियों को मिलेगा. कोरोना में सरकार ने अच्छा काम किया, जिसके बल पर सरकार रिपीट होगी. सरकार रिपीट तभी होगी, जब संयम लोढ़ा जीतेगा. इस बार जिले में तीनों सीट जीत सकेंगे. मैं मार्मिक अपील करता हूं, तीनों को जिताना है. भाजपा के नेता हमारी उपलब्धि की बात नहीं करते, भड़काने की बात करते हैं. उनकी भड़काने में नहीं आना है.

इससे पहले सिरोही हवाई पट्टी पहुंचने पर मुख्यमंत्री का सिरोही प्रत्याशी संयम लोढ़ा, रेवदर प्रत्याशी मोतीलाल कोली, पिण्डवाड़ा प्रत्याशी लीलाराम गरासिया ने स्वागत किया. इस दौरान कांग्रेस के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे. गहलोत हवाई पट्टी से सीधे खंडेलवाल छात्रावास पहुंचे जंहा प्रदेश महासचिव हरीश चौधरी, कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने स्वागत किया.

Last Updated :Nov 21, 2023, 9:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.