ETV Bharat / state

अलर्टः तेज बारिश के चलते देलवाड़ा-अचलगढ़ सड़क धंसी

author img

By

Published : Aug 15, 2019, 9:12 PM IST

road collapses in mount abu, माउंट आबू में सड़क धंसा

सिरोही के आबूरोड और माउंट आबू में देर रात से हो रही बारिश के बाद भूस्खलन होने से सड़क धंस गई. घटना के वक्त माउंट आबू के थानाधिकारी गश्त पर थे. जिन्होंने तत्काल इसकी सूचना नगर पालिका और वायुसेना के आपदा नियंत्रण को दी. हालांकि, घटना में किसी भी तरह की जनहानि की खबर नहीं है.

सिरोही. जिले के आबूरोड और माउंट आबू में बुधवार देर रात से तेज बारिश हो रही है. इलाके में तेज बारिश के बाद भूस्खलन हो गया. जिससे कि देलवाड़ा- चलगढ़ मार्ग पर वीरबाबा मंदिर के पास अचानक सड़क धंस गई. इस घटना की जानकारी माउंट आबू के थानाधिकारी अचलसिंह को गश्त के दौरान हई. जब उन्होंने सड़क धंसा हुआ देखा, तो तुरंत घटना की जानकारी माउंट आबू नगर पालिका और वायुसेना के आपदा नियंत्रण को दी. जिसके बाद आपद दल और वायुसेना के जवानों मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू कर दिया.

देलवाड़ा-अचलगढ़ सड़क धंसी

बता दें कि यह सड़क आज माउंट आबू से गुरु शिखर जाती है. भूस्खलन के बाद इस मार्ग पर सड़क एक ओर से धस गई. गनीमत यह रही की भूस्खलन के समय सड़क के उस हिस्से पर कोई वाहन नहीं था. इस घटना में किसी को चोट नहीं आई. साथ ही साथ घटना वाली सड़क पर उस समय माउंट आबू पुलिस के थाना अधिकारी गश्त पर थे. जिन्होंने इसकी सुचना माउंट आबू नगर पालिका और वायुसेना के आपदा नियंत्रण दी.

ये पढ़ें: सिरोही का माउंट आबू बना कश्मीर...अद्भूत नजारों को देखने उमड़ी सैलानियों की भीड़

वहीं पुलिस ने कुछ समय के लिए एहतियातन सड़क मार्ग को बंद कर दिया. राहत कार्य पूरा होने के बाद पुलिस ने बैरिकेड लगाकर एकतरफा यातायात शुरू करवा दिया. जब भूस्खलन हुआ उस वक्त वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था. इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम रवींद्र गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और सड़क को सही करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए. फीलहाल मौके पर एक तरफा यातायात शुरू किया है. साथ ही सड़क को ठीक करने का कार्य जारी है.

Intro:हिल स्टेशन पर हुँआ भूस्खलन , भूस्खलन से धंसी सड़क यातायात किया एक तरफा
सिरोही जिले में बीती रात से बारिश का दौर जारी है । जिले के आबूरोड व माउंट आबू में तेज बारिश हो रही है । हिल स्टेशन पर बारिश के बाद देलवाडा - अचलगढ़ मार्ग पर वीरबाबा मंदिर के पास अचानक सड़क धंस गई यह तब मालूम हुँआ जब माउंट आबू के थानाधिकारी अचलसिंह गश्त पर थे उस दौरान उन्होने देखा तो मौके पर आपदा डाल , और वायुसेना के जवानों को मौके पर बुलाया गया और सडक को सही करने के प्रयास जारी है । Body:सिरोही जिले की पर्वतीय पर्यटन नगरी माउंट आबू में जहां बारिश का दौर जारी है। इस वजह से आज माउंट आबू से गुरु शिखर जाने वाले मार्ग पर सड़क एक और से धस गई। गनीमत यह रही कि उस वक्त उसी सड़क पर माउंट आबू पुलिस के थाना अधिकारी अचल सिंह देवड़ा गश्त पर थे और उन्होंने जैसे ही मौका देखा तो उन्हें आभास हुआ कि यहां पर सड़क एक और से धस चुकी थी। जिस पर उन्होंने माउंट आबू नगर पालिका एवं वायुसेना के आपदा नियंत्रण सूचना दी। सूचना मिलते ही दोनों ही विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। वहीं पुलिस ने एहतियातन सड़क मार्ग को बंद कर दिया। वही राहत कार्य पूरा होने के बाद पुलिस ने बैरिकेड लगाकर एकतरफा यातायात शुरू करवा दिया है। गनीमत यह रही कि जब दीवार ढही उस वक्त वहां से कोई वाहन नहीं गुजर रहा था। इस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया।Conclusion:घटना की जानकारी मिलने पर एसडीएम रवींद्र गोस्वामी सहित अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुचे और मौके पर सडक को सही करने के आवश्यक दिशा निर्देश दिए । फीलहाल मौके पर एक तरफा यातायात शुरू किया है और सडक को सही करने का कार्य जारी है ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.