ETV Bharat / state

माउंट आबू के आंतरिक सुरक्षा अकादमी के आईजी अरुण कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण का मिला अवार्ड

author img

By

Published : Mar 23, 2021, 8:04 AM IST

Internal Security Academy of Mount Abu, Sirohi News
आईजी अरुण कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण का पुरुस्कार

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 82वीं वर्षगांठ पर गुरूग्राम में आयोजित परेड समारोह के बाद गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने आईजी आंतरिक सुरक्षा अकादमी माउंट आबू के आईजी अरुण कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण की ट्रॉफी दी.

माउंट आबू (सिरोही). जिले के माउंट आबू के सीआरपीएफ की आंतरिक सुरक्षा अकादमी को वर्ष 2020 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान के अवार्ड से नवाजा गया है. इसके लिए दिल्ली के निकट गुरुग्राम में आयोजित केंद्रीय सुरक्षा बल के 82वीं वर्षगांठ के अवसर पर माउंट आबू के आईजी अरुण कुमार को इस अवार्ड से सम्मानित गया.

आईजी अरुण कुमार को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण का पुरुस्कार

उल्लेखनीय है कि पूरे भारत देश में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की दो अकादमी चार केंद्रीय प्रशिक्षण महाविद्यालय आठ रिक्रूटमेंट प्रशिक्षण संस्थान और अन्य प्रशिक्षण केंद्र हैं. पूरे देश में कुल मिलाकर 22 संस्थान कार्यरत हैं. उनमें से माउंट आबू की आंतरिक सुरक्षा अकादमी को साल 2020 के लिए सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान के लिए समानित किया गया है, जो प्रदेश के साथ साथ देश के केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के लिए भी गौरवान्वित होने का क्षण है. इसी गौरवान्वित क्षण को माउंट आबू के सीआरपीएफ की आंतरिक आंतरिक सुरक्षा अकादमी में कार्यरत पुलिस अधिकारियों और जवानों को परिचित कराने के लिए कार्यक्रम का एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. जिसमें बल के आईजी अरुण कुमार ने उपस्थित पुलिस अधिकारियों और जवानों को संबोधित करते हुए कहा कि यह सब एक टीम वर्क का ही सुखद परिणाम है कि हमें एक राष्ट्रीय स्तर पर गौरवान्वित होने का अवसर प्राप्त हुआ है.

पढ़ें : उपचुनाव का रण : RLP ने लगाए विधानसभावार प्रभारी और सह प्रभारी

आन्तरिक सुरक्षा अकादमी को सर्वश्रेष्ठ प्रशिक्षण संस्थान से नवाजा जाना पूरे प्रदेश के लिए गौरवान्वित होने का अवसर है ही. साथ में राष्ट्रीय स्तर पर माउंट आबू का नाम रोशन हुआ है. उलेखनीय है कि देश भर के कई आईपीएस, केंद्रीय सुरक्षा में कार्यरत अर्धसैनिक बलों के अधिकारी यहां प्रशिक्षण के लिए आते रहे हैं. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर उपमहानिरीक्षक (प्रशासन) डी एस राठौड़, उपमहानिरीक्षक प्रशिक्षण के थॉमस जॉब, कमांडेंट के के पांडे सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.