ETV Bharat / state

बुजुर्ग की मौत पर सिरोही में बवाल, दोषियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन

author img

By

Published : May 23, 2023, 11:50 AM IST

रास्ते रोक बुजुर्ग से की मारपीट
रास्ते रोक बुजुर्ग से की मारपीट

सिरोही में रास्ता खुलवाने की कोशिश कर रहे बुजुर्ग पर लोगों ने हमला कर दिया. हमले में घायल बुजुर्ग की अस्पताल ले जाने के दौरान मोत हो गई.

बुजुर्ग की मौत पर सिरोही में बवाल

सिरोही. जिले के मंडार थाना क्षेत्र स्थित भटाना गाँव में सोमवार रात एक बुजुर्ग पर हमले के बाद उसकी मौत हो गई. बुजुर्ग के परिवार का एक बच्चा बीमार हो गया था, जिसे अस्पताल ले जाने के लिए गाड़ी से गली में पहुँचे. जहां नट परिवार में शादी होने के कारण लोगों ने सड़क पर चारपाई, टेबल आदि रखकर रास्ता बंद कर रखा था. जब गाड़ी वहाँ पहुँची तो नट परिवार के लोगों ने गाड़ी को रोक दिया और उसे अन्य किसी रास्ते से जाने के लिए कहा. बच्चे के परिजन व बुजुर्ग लाखाराम ने हाथ जोड़कर रास्ता खोलने का निवेदन किया. परंतु उन लोगों ने ऐसा करने से मना कर दिया. मामूली कहासुनी हिंसा में बदल गई. लोगों ने बुजुर्ग लाखाराम को लात घुसों व डंडों से पीटना शुरू कर दिया. जिसमें लाखाराम बूरी तरहे से घायल हो गए.

बुजुर्ग लाखाराम देवासी की मौत
बुजुर्ग लाखाराम देवासी की मौत

परिजन भटाना अस्पताल में लाखाराम का प्राथमिक उपचार करवाकर गम्भीर हालत में उसे गुजरात ले जा रहे थे परंतु रास्ते में ही बुजुर्ग की मौत हो गई. पुलिस ने शव को रेवदर अस्पताल की मॉर्चरी में रखवाया. वहीं रेवदर अस्पताल परिसर में देवासी समाज के सैकड़ों लोग इकट्ठा होकर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की माँग कर रहे हैं. उन्होंने भटाना चौकी प्रभारी पर आरोपियों को संरक्षण देने, अवैध गतिविधियों को बढ़ावा देने सहित कई गभीर आरोप लगाए हैं.

समाज के लोग चौकी प्रभारी को हटाने व सभी नामज़द आरोपियों को गिरफ़्तार करने की माँग कर रहे हैं. स्थानीय विधायक जगसीराम कोली, भटाना सरपंच भवानी सिंह, प्रधान प्रतिनिधि अर्जुन देवासी भी धरनास्थल पर मौजूद हैं. रेवदर सीओ घनश्याम वर्मा, तहसीलदार जगदीश विश्नोई मौके पर पहुँचे एवं समझा बुझाने का प्रयास कर रहे हैं. देवासी समाज के लोग अभी भी अस्पताल में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग पर अड़े हैं.

क्यों हुआ विवाद : विवाह समारोह में लाइट चले जाने के बाद लोग सड़क पर ही चारपाई डालकर बैठे थे. तभी रास्ते से गाड़ी निकालने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गई. विवाद इतनी बढ़ी की हिंसा में बदल गई. विवाह समारोह के लोग ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया. जिसमे बुजुर्ग लाखाराम देवासी बुरी तरह से घायल हो गए. बुजुर्ग के गंभीर हालत को देखते हुए परिजन उन्हें गुजरात के अस्पताल ले जा रहे थे. परंतु लाखाराम की रास्ते में ही मौत हो गई.

पढ़ें Rajasthan : बेकाबू थार ने सड़क किनारे बैठे 6 लोगों को रौंदा, 4 की मौत, मांगों पर नहीं बनी बात...धरना प्रदर्शन जारी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.