ETV Bharat / state

जयपुर समेत पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला, अगले 4 दिन तक होगी बारिश

author img

By

Published : May 24, 2023, 2:14 PM IST

जयपुर समेत पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला,
जयपुर समेत पूरे प्रदेश में मौसम का मिजाज बदला,

तीन दिन तेज गर्मी के बाद अगले 4 दिन लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत मिलने वाली है. ये सब कुछ पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से संभव हो रहा है. हालांकि किसान थोड़े परेशान जरूर हैं, परंतु अधिकतम तापमान में 3 से 5 डिग्री तक गिरावट आने की संभावना है.

सीकर/जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर समेत प्रदेश भर में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. आसमान में बादल छाए हुए नजर आ रहे हैं. वहीं कई जगह पर बारिश भी हो रही है. मौसम विभाग ने बुधवार को जयपुर समेत कई जिलों में आंधी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. अधिकतम तापमान में आज से 3 से 5 डिग्री सेल्सियस गिरावट होने की संभावना व्यक्त की गई है. आंधी और बारिश से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली है. बुधवार को मौसम विभाग ने करीब 23 जिलों में आंधी व बारिश की संभावना जताई है. 18 जिलों में आंधी बारिश का येलो अलर्ट और 5 जिलों में ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है ओलावृष्टि के साथ तेज आंधी चलने की चेतावनी जारी की गई है.

जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक राधेश्याम शर्मा के मुताबिक बुधवार को नया पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश के कुछ भागों में सक्रिय हो चुका है. हवाओं के साथ अरब सागर की खाड़ी के साथ-साथ बंगाल की खाड़ी से भी नमी की आपूर्ति हो रही है. पिछले 24 घंटे में सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से प्रदेश में कहीं-कहीं पर आंधी व बारिश दर्ज देखी गई. सर्वाधिक बारिश पूर्वी राजस्थान के सिकराय दौसा में 45 एमएम और पश्चिमी राजस्थान के नोहर हनुमानगढ़ में 40 एमएम दर्ज की गई है.

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का बुधवार को सर्वाधिक प्रभाव रहने से जयपुर, बीकानेर, अजमेर, भरतपुर, जोधपुर और कोटा संभाग के जिलों में मेघ गर्जन के साथ बारिश और तेज आंधी 40 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने की संभावना है. 25 मई को इस तंत्र का असर जयपुर, बीकानेर, भरतपुर और कोटा संभाग के क्षेत्रों में जारी रहेगा। 26 और 27 मई को केवल उत्तरी भागों में मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश होने की संभावना है. 28 और 29 मई से एक और नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से आंधी बारिश की गतिविधियों में फिर से बढ़ोतरी होने की संभावना है.

पढ़ें प्रदेश में पारा 45 के पार, आज से नौतपा शुरू व मौसम विभाग ने जारी किया बारिश का अलर्ट

अधिकतम तापमान- प्रदेश में अधिकतम तापमान की बात की जाए तो अजमेर में 40.3 डिग्री सेल्सियस, भीलवाड़ा में 41.2 डिग्री सेल्सियस, वनस्थली में 43.5 डिग्री सेल्सियस, अलवर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, जयपुर में 42.4 डिग्री सेल्सियस, पिलानी में 43.2 डिग्री सेल्सियस, सीकर में 41.5 डिग्री सेल्सियस, कोटा में 44 डिग्री सेल्सियस, बूंदी में 43.4 डिग्री सेल्सियस, चित्तौड़गढ़ में 42.9 डिग्री सेल्सियस, डबोक में 39.5 डिग्री सेल्सियस, बाड़मेर में 41 डिग्री सेल्सियस, पाली में 39.6 डिग्री सेल्सियस, जैसलमेर में 40 डिग्री सेल्सियस, जोधपुर में 41.2 डिग्री सेल्सियस, फलौदी में 42.8 डिग्री सेल्सियस, बीकानेर में 41.8 डिग्री सेल्सियस, चूरू में 45.7 डिग्री सेल्सियस, श्रीगंगानगर में 43.4 डिग्री सेल्सियस, धौलपुर में 45.6 डिग्री सेल्सियस, नागौर में 41 डिग्री सेल्सियस, टोंक में 44.1 डिग्री सेल्सियस, बारां में 43.2 डिग्री सेल्सियस, डूंगरपुर में 39.9 डिग्री सेल्सियस, हनुमानगढ़ में 43.7 डिग्री सेल्सियस, जालौर में 41.2 डिग्री सेल्सियस, सिरोही में 39.6 डिग्री सेल्सियस, सवाई माधोपुर में 42.8 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 43.6 डिग्री सेल्सियस, करौली में 44.4 डिग्री सेल्सियस, बांसवाड़ा में 42 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है.

मौसम विभाग ने बुधवार को करीब 23 जिलों में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है। 18 जिलों में आंधी और बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. वही 5 जिलों में आंधी बारिश के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. अजमेर, अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, टोंक, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर, पाली जिले में आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की भी संभावना है। वहीं झुंझुनू, सीकर, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में आंधी बारिश के साथ ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

शेखावाटी इलाके में एक बार फिर से बरसात का दौर शुरू हो गया है. जिला मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों में बारिश हो रही है. आज सुबह उठते ही तेज आंधी के साथ दिन की शुरुआत हुई. 40-50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चलने लगी. अचानक आए घने बादलों से बरसात होने लगी. मौसम विशेषज्ञों के अनुसार 27 मई तक आंधी के साथ बारिश की संभावना जताई है. बिना मौसम के लगातार हो रही बरसात से किसानों की चिंता बढ़ गुई है. मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से यह बारिश हो रही है. इससे तापमान में गिरावट आने की उम्मीद जताई गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.