ETV Bharat / bharat

मदर्स डे पर मां को दें ये 5 बेहद खास और अनोखें गिफ्ट, देखते ही खिल जाएगा चेहरा - MOTHERS DAY GIFT 2024

author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : May 10, 2024, 2:41 PM IST

Updated : May 11, 2024, 6:45 PM IST

Mother's Day Gift 2024 : ऐसी कई चीजें हैं जो इस मदर्स डे पर मां को उपहार में दी जा सकती हैं. लेकिन, आज हम उन चीजों का जिक्र करेंगे, जो मां के लिए सिर्फ यूनिक ही नहीं बल्कि बेहद खास हैं. पढ़ें पूरी खबर...
MOTHERS DAY GIFT 2024
मदर्स डे 2024 (IANS)

हैदराबाद : मां एक ऐसा शब्द हैं जिसे कभी परिभाषित नहीं किया जा सकता, क्योंकि मां की व्याख्या शब्दों तक सीमित नहीं हो सकती. 12 मई को दुनियाभर में मदर्स डे के रूप में मनाया जा रहा है. ऐसे में अगर आप भी अपनी मां के लिए एक खास गिफ्ट की तलाश में हैं, तो चिंता न करें! हम आपको पांच ऐसे खास और लास्ट टाइम में देने वाले गिफ्ट के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसे आप अपनी मां या मां जैसी किसी महिला को देते हो तो वह ना नहीं करेंगी.

MOTHER DAY GIFT 2024
मदर्स डे 2024 (IANS)

क्यूरेटेड स्पा बाक्स
सबसे पहले अगर आप गिफ्ट देना चाहते हैं तो आपकी मां को पूछे कि वह क्या चाहती हैं. अगर उनकी तरफ से कोई जवाब नहीं आता है तो आप अपनी तरफ से उन्हें एक स्पा बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं. क्योंकि महिलाओं को अपनी त्वचा से काफी प्यार होता है, वे उनकी देखभाल के लिए काफी सजग रहती हैं. ऐसे में क्यूरेटेड स्पा बाक्स के साथ घर पर ही अपनी मां को एक शानदार स्पा अनुभव प्रदान करें. उस स्पा बाक्स में उनकी पसंद की सभी चीजें रखें. इसके साथ ही प्यार और प्रशंसा को व्यक्त करते हुए एक नोट भी दें.

MOTHER DAY GIFT 2024
मदर्स डे 2024 (IANS)

सब्सक्रिप्शन बॉक्स गिफ्ट
अपनी मां की रुचियों के अनुसार आप उन्हें सब्सक्रिप्शन बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं. चाहे वह खाने की शौकीन हो, किताब प्रेमी हो, या फिटनेस प्रेमी हो, हर किसी के लिए एक सब्सक्रिप्शन बॉक्स है. अपनी मां को हर महीने एक खास और क्यूरेटेड उपहार से आश्चर्यचकित कर सकते हैं.

DIY फोटो एलबम
पुरानी यादों को फिर से ताजा करने के लिए संजोए हुए तस्वीरों DIY फोटो एलबम बनाकर अपनी मां को गिफ्ट कर सकते हैं. पारिवारिक छुट्टियों से लेकर विशेष समारोहों तक, अपनी मां के साथ शेयर किए गए खास पलों की तस्वीरें इकट्ठा करें और उन्हें एक सुंदर एल्बम में व्यवस्थित करें. एल्बम को खास और यादगार बनाने के लिए उसमें कैप्शन लिखें, स्टिकर लगाए और अलग-अलग तरह से सजावट कर उसे मेमोरेबल बनाए.

MOTHER DAY GIFT 2024
मदर्स डे 2024 (IANS)

कुकिंग क्लास में दाखिला
अपनी मां को एक मजेदार और इंटरैक्टिव कुकिंग क्लास का अनुभव कराएं जहां वह नई रेसिपी और पाक कौशल सीख सकेंगी. कई कुकिंग स्कूल और रेस्टोरेंट पेशेवर शेफ के नेतृत्व में वर्चुअल या पर्सनल क्लासेस देते हैं, जिससे ऐसी कक्षा ढूंढना आसान हो जाता है जो आपकी मां की रुचियों और शेड्यूल के अनुकूल हो. चाहे वह नौसिखिया रसोइया हो या पाक कला में रुचि रखने वाली, कुकिंग क्लास का अनुभव निश्चित रूप से सफल होगा.

डिजिटल गिफ्ट कार्ड
बच्चों की दी किसी भी चीज को मां संभालकर रखती हैं. ऐसे में जब समक्ष ना आएं कि मां को क्या गिफ्ट दे और ना दे, तो उन्हें एक डिजिटल गिफ्ट कार्ड दे सकते है. डिजिटल गिफ्ट कार्ड आपकी मां को अपना खास उपहार चुनने की परमिशन देता है. जी हां, हमारे देश को डिजिटल इंडिया बनाया जा रहा है ताकि लोग आसानी से घर में रहकर भी कई सारी सुविधाओं का लाभ उठा सकें और गिफ्ट कार्ड उन्हीं चीजों में से एक है. किसी को गिफ्ट के तौर पर गिफ्ट कार्ड देना बेस्ट ऑप्शन है. डिजिटल गिफ्ट कार्ड सुविधाजनक, बहुमुखी और अंतिम समय में उपहार देने के लिए उपयुक्त हैं, जिससे यह सुनिश्चित होता है कि इस मदर्स डे पर आपकी मां को वही मिले जो वह चाहती है.

ये भी पढ़ें-

Last Updated :May 11, 2024, 6:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.