ETV Bharat / state

Khatu Shyam Mela 2023: खाटूश्याम बाबा के दरबार में उमड़े श्रद्धालु, तीन लाख से अधिक ने लगाई धोक

author img

By

Published : Feb 26, 2023, 7:04 PM IST

खाटू श्याम जी मंदिर में तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने धोक (Khatu Shyam Mela 2023) लगाई. श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी व्यवस्था कर रखी है.

Khatu Shyam Mela 2023
Khatu Shyam Mela 2023

जिला कलेक्टर ने की 17 किलो मीटर पैदल यात्रा

सीकर. रींगस-खाटू मार्ग रविवार को श्याम मय हो गया. बाबा श्याम के मेले का आज पांचवां दिन रहा. स्पेशल ट्रेन से आए यात्रियों और छुट्टी का दिन होने के कारण आज रींगस से खाटू मार्ग तक पद यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिल रही है. हजारों श्रद्धालु ढोलक और मंजिरा बजाते हुए और बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए मंदिर पहूंच रहे हैं. हाथों मे निशान लिए बाबा श्याम के पदयात्रियों से रींगस-खाटू मार्ग भरा हुआ है.

जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा कि दर्शन की नई व्यवस्था से श्याम भक्त बहुत खुश हैं. उन्होंने कहा कि आज रींगस से खाटू धाम तक 17 किमी पैदल चलकर पद यात्रियों को होने वाली समस्याओं का जायजा लिया. जिला कलेक्टर ने पद यात्रियों को संदेश देते हुए कहा, रात के समय रोड पर न चले. साथ ही कहा कि व्हीकल मेले के दौरान धीरे चलाएं. इसके अलावा जिला कलेक्टर ने श्याम भक्तों को खाटू नगरी को साफ सुथरी बनाए रखने की अपील की.

पढ़ें: Khatu Shyam Mela 2023: कोलकाता-बेंगलुरु के इन फूलों से महकेगा खाटू श्याम मंदिर, हर दिन 100 किलो फूलों से होता है श्रृंगार

भीड़ के साथ मेला रूट भी डायवर्ट : मेले में भीड़ बढ़ने के साथ ही मेला रूट को भी डायवर्ट कर दिया गया है. श्रद्धालुओं को प्रशासन ने अस्पताल चौराहा, शनि मंदिर, लामिया तिराहा, कुमावत कृषि फार्म से मंदिर तक पहुंचाया. जिला कलेक्टर डॉ. अमित यादव ने कहा, श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने पर लखदातार मैदान को भी खोल दिया जाएगा. हालांकि, उन्होंने बताया कि नई व्यवस्था के तहत दर्शन जल्दी और सुगम तरीके से हो रहे हैं. इसलिए लखदातार मैदान को अभी नहीं खोला जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.