ETV Bharat / state

सीकर: मंदिर परिसर में पेड़ लगाते वक्त मिले सोने के आभूषण, पुलिस ने किया जब्त

author img

By

Published : Jul 13, 2020, 3:56 PM IST

सीकर के पिपराली रोड स्थित विकास कॉलोनी में सोमवार को एक मंदिर परिसर में पेड़ लगाते वक्त सोने के आभूषण मिले हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने आभूषणों को जब्त कर लिया. पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि किसी ने चोरी कर यहां पर गहने छुपाए थे.

सोने के आभूषण, planting trees, Sikar News
सीकर के मंदिर परिसर में पेड़ लगाते वक्त मिला सोना

सीकर. जिले के पिपराली रोड से सटे एक इलाके में सोमवार को एक मंदिर परिसर में पेड़ लगाते वक्त जमीन से सोना निकल आया. पेड़ के लिए गड्ढा खोदते वक्त जब सोने के आभूषण निकलने की खबर फैली तो कुछ ही देर में लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. मौके पर पुलिस भी पहुंची और आभूषणों को जब्त कर लिया.

सीकर के मंदिर परिसर में पेड़ लगाते वक्त मिला सोना

पढ़ें: RBSE: 12वीं कॉमर्स वर्ग का रिजल्ट जारी, 94.49 फीसदी रहा परिणाम

बता दें कि पिपराली रोड स्थित विकास कॉलोनी में बनी का बालाजी का मंदिर है. बताया जा रहा है कि इस मंदिर परिसर में ही सोमवार सुबह भाजपा के कुछ कार्यकर्ता पेड़ लगा रहे थे. इसी दौरान जब गड्ढा खोदा जा रहा था तो जमीन से एक काले रंग की पॉलिथीन निकली. कार्यकर्ताओं ने जब इसे खोलकर देखा तो इसमें सोने के आभूषण थे. इस पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने पुलिस को सूचना दी. सूचना पर उद्योग नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और इन आभूषणों को जब्त कर लिया.

पढ़ें: सावन का दूसरा सोमवार : मनोवांछित फल के लिए भोले को मनाएंगे भक्त...इन मंत्रों के जाप से मिलेगा विशेष लाभ

भाजपा नेता जितेंद्र सिंह ने बताया कि उनके कॉलोनी में कुछ लोग पेड़ लगा रहे थे, तभी ये आभूषण मिले. वहीं, पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर ये सामने आया है कि किसी ने चोरी कर यहां पर गहने छुपाए थे. जो गहने बरामद हुए हैं, उनमें सोने का एक हार, एक सोने की चेन और एक अंगूठी है. सोने के आभूषणों की कीमत 2-3 लाख रुपये मानी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.