ETV Bharat / state

Sawai Madhopur Road Accident: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, एक परिवार के तीन लोगों की मौत

author img

By

Published : Apr 26, 2022, 9:23 AM IST

सवाई माधोपुर के टोंक चिरगांव हाईवे पर बोदल पुलिया के पास (Sawai Madhopur Road Accident) आज सुबह पट्टियों से भरे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार जैतपुरा निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.

Sawai Madhopur Road Accident
ट्रक ने मारी बाइक को टक्कर

सवाई माधोपुर. टोंक चिरगांव हाईवे पर बोदल पुलिया के पास मंगलवार सुबह पट्टियों से भरे एक ट्रक (Sawai Madhopur Road Accident) ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में बाइक सवार जैतपुरा निवासी एक ही परिवार के तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में कर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचाया, जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश राजोरा ने बताया कि मृतक जैतपुरा निवासी तौहीद, उसकी पत्नी भूरी उर्फ तरमीना और उसकी मां मेमना शामिल हैं. तीनों लोग बाइक से अपने गांव से सवाई माधोपुर रेलवे स्टेशन आ रहे थे. इस दौरान टोंक चिरगांव हाइवे पर बोदल पुलिया के पास पट्टियों से भरे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस में पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

पढ़ें-Chittaurgarh Road Accident : जोगणिया माता घाटे में श्रद्धालुओं से भरी पिकअप पलटी, 33 घायल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.