ETV Bharat / state

सवाईमाधोपुर में कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी को कहा गुडबाय, निर्दलीय कैंडिडेट को समर्थन देने का किया ऐलान

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 14, 2023, 6:52 PM IST

Rajasthan assembly Election 2023
BJP के 101 पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने दिया इस्तीफा

विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है. सवाईमाधोपर में बीजेपी के कई कार्यकर्ताओं ने पार्टी की सदस्यता छोड़ दी है. इस्तीफा देने के बाद कार्यकर्ताओं ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार आशा मीणा को समर्थन देकर जीत दिलाने का आश्वासन दिया है.

सवाई माधोपुर. राजस्थान विधानसभा चुनाव के समर में राजनीतिक दलों का सियासी दांव पेच पूरी तरह से हावी है. सवाई माधोपुर में मंगलवार को ताजा घटनाक्रम में 101 भाजपा कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने से पार्टी की सदस्यता छोड़ दी. बीजेपी छोड़ने वाले कार्यकर्ताओं ने निर्दलीय प्रत्याशी आशा मीणा को समर्थन देने का ऐलान किया है.

सवाईमाधोपुर से राज्यसभा सांसद डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने से ये सारे लोग नाराज थे. भाजपा जिला उपाध्यक्ष हेमंत सिंह राजावत ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने तुष्टिकरण की नीति अपनाई है. उन्होंने कहा कि भाजपा से प्रत्याशी डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा के पिछले कार्यकाल को लेकर आम जनता में नाराजगी है, जिसको लेकर मंगलवार को भाजपा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने अपने पदों से इस्तीफा दे दिया है. जिला उपाध्यक्ष हेमंत ने बताया कि अब तक 101 लोगों ने अपने पदों से इस्तीफा दिया है और आने वाले समय में पार्टी के और कार्यकर्ता बीजेपी को गुडबाय बोलेंगे.

पढ़ें:केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल की बागियों को दो टूक, बोले-पार्टी के साथ नहीं चलने वालों पर होगी कार्रवाई

आशा मीणा बीजेपी सदस्यता से निष्कासितः मंगलवार को प्रदेश भाजपा अनुशासन समिति के अध्यक्ष ओंकार सिंह लखावत ने आदेश जारी करते हुए भाजपा प्रदेश कार्य समिति की सदस्य आशा मीणा को भी बीजेपी की सदस्यता से निष्कासित कर दिया है. अनुशासन समिति के इसी रवैए से नाराज होकर बीजेपी के 100 से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. इस्तीफा देने के बाद कार्यकर्ताओं ने कहा कि डॉक्टर किरोड़ी मीणा को भाजपा प्रत्याशी बनाए जाने से वे बेहद नाराज हैं और वो सभी मिलकर निर्दलीय प्रत्याशी आशा मीणा के साथ काम करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.