ETV Bharat / state

हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी गिरफ्तार, 18 मुकदमे दर्ज, 2021 से है फरार

author img

By

Published : Jul 5, 2023, 5:30 PM IST

History sheeter Saddam Bihari arrested by Sawai Madhopur police
हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी गिरफ्तार, 18 मुकदमे दर्ज, 2021 से है फरार

सवाईमाधोपुर के हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सद्दाम पर 18 केसेज चल रहे हैं. इनमें से 3 में वह फरार रहा.

सवाईमाधोपुर. जिले के हार्डकोर अपराधी और हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी को जिला पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सद्दाम पर 18 मुकदमे दर्ज हैं.

पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बुधवार को एसपी कार्यालय में प्रेस वार्ता कर हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी की गिरफ्तारी का खुलासा किया. अगरवाला ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी जिले का हार्डकोर अपराधी है और कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर भी है. सद्दाम बिहारी पर कुल 18 मुकदमे हैं. जिनमें हत्या के प्रयास, SC/ST गंभीर मारपीट और आर्म्स एक्ट के मुकदमे हैं. जिनमें से 3 मुकदमों में सद्दाम वर्ष 2021 से ही फरार चल रहा था.

पढ़ें: ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, हत्यारा निकला गांव का हिस्ट्रीशीटर, कहा- गफलत में गई युवक की जान

पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी को ढूंढने के कई प्रयास भी किए, लेकिन यह पुलिस के हाथ नहीं लगा. जिसके बाद पुलिस अधिकारियों की एक विशेष टीम गठित की गई जिसमें उप निरीक्षक साइबर सेल अजीत मोगा, लक्ष्मण सिंह हेड कांस्टेबल, राजकुमार साइबर सेल, विजय सिंह, बुद्धि प्रकाश और केदार प्रसाद को शामिल किया गया. टीम ने 16 दिन तक लगातार अपराधी का पीछा करते हुए 65 टोल नाको के सीसीटीवी कैमरों को चेक किया. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर के फरारी काटने वाले स्थानों पर भी पुलिस की टीम ने जाकर अनुसंधान किया. जिसके आधार पर पुलिस टीम ने इंदौर के पास फरार चल रहे हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी को गिरफ्तार कर लिया.

पढ़ें: भिवाड़ी में पुलिस ने हिस्ट्रीशीटर का निकाला जुलूस, 20 हजार हफ्ते की मांग रहा था रंगदारी

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी गंभीर मामलों में वांछित भी है. हाल ही में 26 फरवरी को सद्दाम बिहारी ने सिटी एरिया में किसी को बंदूक दिखाकर धमकी देने का प्रयास किया था. तब से ही पुलिस इसका पीछा कर रही थी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि बीच में सूचना मिली कि हिस्ट्रीशीटर सद्दाम बिहारी बात कर विदेश भी चला गया था. पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने कहा कि पुलिस कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर अपराधी सद्दाम बिहारी को अलग-अलग मुकदमों में गिरफ्तार किया गया है. सद्दाम बिहारी के द्वारा कई लोगों को हथियार देने की बात भी अनुसंधान में सामने आई है. जिसको लेकर भी पुलिस अधिकारियों की गठित टीम द्वारा तफ्तीश की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.